धनबाद। सेल की एक इकाई सी.सी.एस.ओ., धनबाद के प्रांगन में सेल स्थापना दिवस, सेल गौरव दिवस के रूप में मनाया गया | इस अवसर पर सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने प्रभात फेरी में हिस्सा लिया। प्रभात फेरी के बाद सेल CSRके तहत आयोजित महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच आयोजित किया गया। इस मैच में विजेता टीम सेल FINANCE बना एवं उपविजेता टीम सेल HR रहा। विजेता एवं उपविजेता टीम को शील्ड निदेशक कार्मिक, बीसीसीएल मुरली कृष्ण रम्मयया एवं कार्यपालक निदेशक सी सी एस ओ विपिन रावल के द्वारा दिया गया।टूर्नामेंट 21.01.26 को शुरू हुआ था। इस दौरान खेले गए मैच के आधार पर बेस्ट बैटर, बेस्ट बॉलर, प्लेयर ऑफ़ दी मैच, सीरिज ऑफ़ दी मैच भी दिया गया ।टूर्नामेंट कुल 04 टीमों के बीच हुआ | FINANCE टीम के टीम मेनेजर खुशी राज, HR टीम के टीम मेनेजर आकांक्षा कुमारी, operation टीम के टीम मेनेजर अंकिता प्रसाद, CSR टीम के टीम मेनेजर रंजिता कुमारी थी ।इस दौरान मुख्य महा प्रबंधक श्री राजीव तिवारी, महाप्रबंधक श्री योगेन्द्र कुमार पासवान, धर्मेन्द्र कुमार, राजेंद्र कुमार, श्री सुजीत कुमार साहू, बी के वर्मा, धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी, सी.सी.एस.ओ. के पदाधिकारी, सी.सी.एस.ओ. के महिला मंडल, सी. सी.एस.ओ. के CSR टीम, शंकर टोप्पो, चंद्रकांत रंजन, राजेश कुमार रजक, पंकज पासवान आदि उपस्थित थें। पूरे टूर्नामेंट में श्री दीपेश यागनिक द्वारा मैच का कॉमेंट्री किया गया।कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन श्री योगेंद्र कुमार पासवान द्वारा किया गया।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments