धनबाद : नगर निगम कार्यालय में नमस्ते स्कीम के तहत नगर आयुक्त ने सफाई कर्मियों के बीच पीपीई किट का किया वितरण। यहाँ पीपीई किट सफाई कर्मियों के लिए स्वास्थ्य और सुरक्षा का विशेष ध्यान के प्रति वितरित किया गया। नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा उपलब्ध कराये गए नमस्ते योजना के अंतर्गत प्रोफाइलिंग किये गए सफाई कर्मी को PPE किट का वितरण किया गया। जिसमे सभी को किट में मास्क, गलब्स, जूता, टोपी इत्यादि किट मे उपलब्ध कराया गया।
नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने कहा की नगर निगम के शहरी क्षेत्र में नाली और सीवरेज में काम करने वाले सफाई कर्मियों के प्रति ध्यान रखते हुए सुरक्षा पीपीई किट वितरण किया गया है जिससे सफाई कर्मी को स्वास्थ्य और सुरक्षा का इस कीट के माध्यम से काफी सहायता मिलेंगे। और यह किट पहन कर ही नाली की साफ सफाई एवं सीवरेज की साफ सफाई करना है। सफाई कर्मी अब नमस्ते योजना को जन जन तक प्रत्येक वार्ड मे सफाई किट को पहन कर जागरूकता एवं सुरक्षा का जानकारी देंगे।

.jpg)

.jpeg)
.jpeg)
0 Comments