धनबाद। जिला के JMM उपाध्यक्ष मुकेश सिंह को दुर्गा पूजा समिति न्यू स्टेशन के तरफ से मोमेंटो और चुनरी ओढ़ा कर सम्मानित किया और अपने समिति में सह मुख्य संरक्षक का पद स्वीकार किये और उन्होंने ने समिति को हर तरह से सहयोग करने का बात कही और समिति के तरह से उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद दिया ।
समिति के महासचिव मुनेश्वर सिंह मुन्ना ने साथ में बिशू सिंह समाजसेवी को भी सम्मानित किया। साथ समिति के अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह और चेयरमैन दिलीप सिंह जी भी थे।
0 Comments