Dhanbad। आई जे पब्लिक स्कूल, कशियाटांड, भागाबांध में बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के द्वारा तीन दिवसीय कैंप की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिद्धेश्वर प्रसाद के द्वारा झंडोत्तोलन कर किया गया। प्रथम दिन प्रतिभागी स्काउट एंड गाइड भैया -बहनों को ट्रेकिंग मे ले जाया गया ट्रेकिंग के दौरान मैया बहनो को प्राकृतिक में पाए जाने वाले औषधीय गुणों से संपन्न जड़ी - बूटी के बारे में बताया गया । ट्रेकिंग मे ही रिलेदौड़, गेम एडवेंचर ,गैजेट आदि की जानकारी दी गई।प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रतिभागियों को बिना बर्तन का भोजन कैसे बनाया जाता है उसके बारे में ट्रेनिंग दिया गया। बैंड, झारखंडी नृत्य, परेड, मार्च पास्ट, टेंट पिचिंग, मेहंदी प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता सावधानी हटी दुर्घटना घटी, एवं पर्यावरण संरक्षण पर प्रशिक्षण दिया गया ।तृतीय एवम अंतिम दिन झंडतोलन करने के बाद योग का प्रशिक्षण दिया गया तत्पश्चात दो दिनों से चल रहे प्रशिक्षण को भगाबांध थाना प्रभारी धर्मराज कुमार जो मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद एवं समाजसेवी रामदेव महतो, आई जे पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर महेश चंद्र पांडे, प्रधानाध्यापक सिदेश्वर प्रसाद रहे।मुख्य अतिथि के सामने कई दिनों से दी जा रहे कार्यों का झलक दिखलाया गया। उसके बाद सभी प्रतिभागी मैं जो प्रथम रहे उन्हें मेडल एवं प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया।मुख्य अतिथि अतिथि उदबोधन मैं कहा कि स्काउट एंड गाइड के द्वारा जो प्रशिक्षण दिया जा रहा है वह छोटे-छोटे प्रशिक्षण हम सबके जीवन को अनुशासित कर देता है और जब स्वस्थ तन में स्वस्थ मन का विकास होता है हम अनुशासित हो जाते हैं तो किसी भी कार्य को करने में एकरुपता आ जाता है। इससे राष्ट्रीयता की भावना बढ जाती है। और हम गलत रास्ते में जाने से बच जाते हैं । जो राष्ट्र को मजबूत करने के लिए आवश्यक है। इसलिए इस प्रशिक्षण के लिए बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड संगठन को धन्यवाद है इस तरह के कार्य जिला के सभी विद्यालय में होना चाहिए। विशिष्ट अतिथि समाज सेवी रामदेव महतो ने कहा कि बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के द्वारा बहुत कम लागत में प्रशिक्षण देने का कार्य कर रहे हैं यह सराहनीय है झारखंड सरकार को चाहिए कि ऐसे संस्थाओं को प्रोत्साहित करें इससे राष्ट्रीयता मजबूत होता है।
बिरसा मुंडा स्काउट एंड गाइड के प्रशिक्षक मे संगठन के सचिव , पप्पू पंडित, मुख्य प्रशिक्षक रिकी कुमार साव, जिला संगठन आयुक्त शैलेश रंजन, प्रबंधक मिथलेश कुमार, सुनील कुमार सिंहा, रोशनी प्रवीण आदि रहे।
आई जे पब्लिक स्कूल के शिक्षक जो इस प्रशिक्षण में सहयोग कर रहे थे। गोपाल गोप, चंदन दुबे, मित्तलाल गोप, संजय पासवान, नवल प्रकाश झा,पुरनेनदू महतो, बिजेंदर कुशवाहा, नेहा सिंहा, नेहा सिंह, लक्ष्मी कुमारी सुनीता देवी, मंजू देवी, सपना कुमारी आदि प्रमुख रहे।
0 Comments