Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बीसीसीएल के सहयोग से जगन्नाथ मंदिर की नीव (भूमि पूजन) हुआ


Dhanbad।जगत के नाथ प्रभु जगन्नाथ जी के आशीर्बाद द्वारा बहुत दिनों के इंतजार के बाद आज  अनुग्रह नगर, धनसार मोड़ धनबाद में एक भव्य गेट बीसीसीएल के सहयोग से मंदिर कमिटी के सचिव महेश्वर राउत के कर कमलों द्वारा नीव (भूमि पूजन) रखा गया। धनसार चौक धनबाद में एक व्यस्ततम स्थान है चौक से सिर्फ 100 मीटर दूरी पर प्रभु श्री जगन्नाथ जी के मन्दिर स्थित है। भक्तलोग मंदिर में पहुंचकर महाप्रभु जगन्नाथ जी के दर्शन का लाभ प्राप्त के साथ साथ आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।  बीसीसीएल के अधिकारियों को बहुत बहुत धन्यवाद जिनके प्रयास से यह काम सफल होने जा रहा है। इसके साथ मंदिर कमिटी और विशेषकर सचिव महेश्वर राउत जी को बहुत बहुत धन्यवाद जिनके बहुत दिन के मेहनत साकार हुआ।

Post a Comment

0 Comments