Hot Posts

6/recent/ticker-posts

करो योग रहो निरोग के साथ निकली योग जागृति यात्रा

 


धनबाद। नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 के पूर्व पतंजलि परिवार धनबाद जिला के पांचों संगठन (भारत स्वाभिमान न्यास , पतंजलि योग समिति , महिला पतंजलि योग समिति , युवा भारत और किसान सेवा समिति) जो पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से संबंध रखता है के मार्गदर्शन में आज पतंजलि परिवार धनबाद जिला के दसों प्रखंड के सभी योग शिक्षक- शिक्षिकाएं प्रभारीगण योग साधकगण के सहयोग से आज  गांधी सेवा सदन रणधीर वर्मा चौक से हजारों की संख्या में करो योग रहो निरोग , भारत माता की जय, वंदे मातरम, के नारों के साथ एसएसएलएनटी कॉलेज होते हुए धनबाद कंबाइंड बिल्डिंग गोलंबर सिटी सेंटर चौक महात्मा गांधी के मूर्ति पर माल्यार्पण करने के बाद वापस गांधी सेवा सदन में लगभग 

4 किलोमीटर की दूरी को तय करते हुए एक विशाल योग जागृति प्रभात रैली सफलतापूर्वक धूमधाम से संपन्न हुआ। आज की प्रभात फेरी योग जागृति यात्रा में पतंजलि परिवार के जिला संयोजक मनजीत, कार्यालय प्रभारी सहयोग शिक्षक प्रशिक्षण प्रमुख प्रभाकर कुमार, सोशल मीडिया के जिला प्रभारी मनोज जी, जिला प्रभारी समरेंद्र जी, महिला प्रभारी प्रीति सिन्हा, युवा प्रभारी धीरन जी के अलावा सभी योग शिक्षक शिक्षिकाएं ने हाथों में तिरंगा पतंजलि का झंडा लेते हुए करो योग रहो निरोग नारा लगाते हुए रैली में भाग लिया।आज के कार्यक्रम की मुख्य रूप से निवर्तमान मेयर  चंद्रशेखर अग्रवाल, जिलाआयुष पदाधिकारी निर्मला सिन्हा, जिला योग के नोडल पदाधिकारी डॉ संजय, आयुष चिकित्सक डॉक्टर कुमकुम एवं अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments