Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आयुष फाउंडेशन धनबाद के बैनर तले मनीषा मंजरी ने मोटिवेशनल सेमिनार में बताया टॉपर कैसे बने का गुर

 


Dhanbad। आयुष फाउंडेशन धनबाद और द्वारका मेमोरियल फाउंडेशन  एकादमी के तत्वाधान मे आज मनीषा मंजरी का मोटिवेशनल सेमिनार आयोजित किया गया। लाइफ कोच और मोटिवेशनल स्पीकर  मनीषा मंजरी ने सेमिनार बच्चों को  टॉपर कैसे बने इस बताया। करीब 200 बच्चों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। मनीषा  को संस्था और स्कूल की तरफ से सम्मानित किया गया।मनीषा ने बच्चों को टॉपर कैसे बने उसका गुर सिखाया। उन्होंने कहा खुद पर भरोसा करें, सही निर्णय लें, वही करियर चुनें जिसमे आपको इंटरेस्ट हो ,सवाल पूछने में हिचके नही ,अपनी नीव मजबूत बनाएं। मनीषा  ने बच्चों के सवालों का भी जवाब दिया, बच्चे बहुत ही उत्साहित दिखे। प्रिंसिपल मदन सिंह सर ने मनीषा का धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम की सराहना की और  आगे भी इस तरह कार्यक्रम आयोजित करने को कहा ।मौके पर प्रिंसिपल मदन सिंह ,वाइस प्रिंसिपल पुष्पा सिंह, सचिव अर्पिता अग्रवाल ,संयोजक आर्टिस्ट गणेश शर्मा, स्कूल के शिक्षकगण आदि कार्यक्रम में मौजूद थे।




Post a Comment

0 Comments