Dhanbad। 8 अक्टूबर को डांडिया एवं धुनुची नृत्य का सरप्राइज प्रतियोगिता गीताश्री मैरेज हॉल तेलीपाड़ा, अग्रसेन भवन के पास आयोजित किया है। इसमें पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी महिलाओं, बच्चों के लिए एक रंगारंग कार्यक्रम रखा गया है इसमें टॉप टेन की प्रतियोगिता भी है।उक्त बातें वसर संस्था की अध्यक्ष काजल झा ने गीताश्री मैरेज हॉल तेलीपाड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया। उन्होंने बताया की सेवा और समर्पण संस्था की हमेशा से कोशिश रहती है की कुछ अलग कार्यक्रम महिलाओं और बच्चों के लिए किया जाय, जहाँ सेवा के साथ मजा मस्ती भी कर सभी के चेहरे पर ख़ुशी लाया जा सके। इसमें बेस्ट ड्रेस, बेस्ट डांस बेस्ट परफॉर्मेंस इत्यादि के टॉप टेंन को संस्था सम्मानित करेंगी। जो प्रतियोगिता के माध्यम से कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहेगा। प्रतियोगिता में वो बेटियां जो सेवा और समर्पण के द्वारा सेल्फ डिफेंस का कोर्स कर रही है वह भी सेल्फ डिफेंस का कुछ प्रदर्शन करेगी जो इन डेढ़ माह में सीखा है। एचडी डांस क्लास द्वारा बच्चों का स्वागत और सांस्कृतिक नृत्य भी होगा एवं अबेकस द्वारा सिखाए गए इजी टेक्निक कैलकुलेशन का डेमो भी रहेगा। जिससे महिलाओ के साथ बच्चे लोग सभी तरह के कार्यक्रम का आनंद ले सकेंगे। । धन्यवाद ज्ञापन मनीषा सिंह ने दिया।
ये रहे मौजूद
मौके पर रितु सिंह, सोनी वर्मा, पंकज वर्मा, मिता पॉल डॉ विनीता झा, चैताली तिवारी, रूमा राय, रजनी जी, मनीषा सिंह, काजल झा, अनीशा दास आदि उपस्थित थी।
0 Comments