धनबाद पुलिस को मिली मेजर सफलता, मेजर के नाम से चिट्ठी वायरल करने वाले नसीम अंसारी समेत चार अपराधी पुलिस के हथे चढ़े साथ ही आधा दर्जन आर्म्स, सैकड़ो गोली व नगद बरामद
Dhanbad। धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। व्यवसायियों को धमकी, फायरिंग और बमबाजी मामले में पुलिस ने गैंगेस्टर प्रिंस खान का नेटवर्क को ध्वस्त करते हुए चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिसमें मेजर के नाम से चिट्ठी वायरल करने वाले नसीम अंसारी उर्फ रजी अहमद हथियार सप्लाई करने वाला विकास सिंह, लोगों का नंबर जमा करने वाला राजू अंसारी और नसीम अंसारी उर्फ मेजर का रिश्ते में चाचा लगने वाला सद्दाम अंसारी शामिल है। वही आधा दर्जन आर्म्स और भारी संख्या में कारतूस, बम व नगद 50 हजार की बरामदगी हुई है। परे मामले पर जानकारी साझा करते हुए एसएसपी संजीव कुमार ने बताया कि प्रिंस खान के गिरोह को ध्वस्त करने के लिए कई दिनों से टीम लगी हुई थी उसी कड़ी में मेजर के नाम से चिट्ठी वायरल करने वाले सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, व्यापारियों को धमकी देने के मामले और फायरिंग के मामले में इन्हीं लोगों की संलिप्ता थी । मेजर उर्फ नसीम पूर्व में भी जेल जा चुका है। 8 वर्ष जेल में रहने के बाद पेरॉल पर रिहा हुआ था। उन्होने बताया की पूर्व में भी मेजर के नाम से धमकी देने वाले एक सख्स को पुलिस जेल भेजे चुकी है। इनके पास से दहस्त फैलाने के लिए बम चलाने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी जप्त किया गया है उन्होंने बताया कि इसमें कुछ क्षद्म सफेदपोश, फर्जी पत्रकार भी जांच के दायरे में है बहुत जल्द उनपर भी शिकंजा कसा जाएगा। उन्होने कहा की व्यापारी बेखौफ होकर अपना व्यवसाय करे उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं पुलिस हर हाल में अपराधियों का गर्दन दबोच सलाखों के पीछे भेजेगी।
प्रिंस खान गिरोह के करीब 45 सदस्यों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया
बता दे कि इससे पूर्व एसएसपी ने अब तक प्रिंस खान गिरोह के करीब 45 सदस्यों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। आज की हुई गिरफ्तारी में जिस मेजर के नाम से व्यापारियों में दहशत फैलाया जाता था उसे गिरफ्तार कर पुलिस ने बहुत बडी सफलता हासिल की है। एसएसपी ने बताया कि बहुत जल्द प्रिंस खान को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा उसके गिरोह के किसी भी सदस्य को बक्सा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा की सिटी एसपी,ग्रमीण एसपी, डीएसपी विधी व्यवस्था, डीएसपी वन और कई थानो के थानेदार की अथक प्रयास से प्रिंस खान के नेक्सस को ध्वस्त करते हुए सबों की गिरफ्तारी की गई है।
जोहार पत्रिका को मेरी तरफ से नए साल की आगमन की ढेर सारी शुभकामनाएं।जोहार पत्रिका अपने निष्पक्ष खबरों के साथ सदा आगे बढ़ते रहे। जोहार पत्रिका ने एक नया आयाम दिया है, समाचारों में निर्भीकता ,निष्पक्षता और विश्वसनीयता साफ झलकती है। खबरों में चटकारा नहीं बल्कि, सच्चाई होती है। सबसे अहम बात यह है कि सूचनात्मक समाचारों को तेजी से संकलित कर प्रकाशित करता है। मैं जोहार पत्रिका को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।
(रीना मण्डल)
(झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की केंद्रीय अध्यक्ष)
अपने नाम के अनुसार जोहार पत्रिका प्रकृति से जुड़े गंभीर मुद्दों को प्रमुखता से अपने न्यूज़ पोर्टल में जगह देगी ऐसी आशा करता हूं। कोयलांचल जैसे कोल बेयरिंग क्षेत्र में पर्यावरण की महत्ता और भी बढ़ जाती है ऐसे में जोहार पत्रिका पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का कार्य करेगी ।
अखिलेश कुमार
(सहाय पर्यावरणविद एवं पक्षी विशेषज्ञ)
जोहार पत्रिका लोगों तक समग्र समाचार पहुंचाने का काम करें। स्पोर्ट्स से लेकर बिजनेस और कला संस्कृति से लेकर क्राइम तक की खबरें लोगों तक आसानी से उपलब्ध कराये इसकी मैं आशा करता हूं
जयप्रकाश अग्रवाल
(म्यूच्यूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एंड इंश्योरेंस एडवाइजर व स्टॉक मार्केट ट्रेडर)
0 Comments