धनबाद। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति धनसार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कमेटी के सदस्यो पर चंदा के नाम पर मारपीट करने की घटना का कडे़ शब्दों में निंदा किया है। अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया की जो भी घटना पिछले दिनों हुई उसकी कड़ी निंदा पूजा कमेटी धनसार भी करती है और इस घटना से कमेटी भी दुखी है पर जो पक्ष प्रिंट मिडिया या अखबार में दिया जा रहा है। वह एकतरफा है जिससे धनसार कम कमेटि का नाम धुमिल करने का कोशिश किया जा रहा है। जिससे धनसार क्षेत्र में पूजा खराब होने आशंका है ।
चंदा मांगने पर पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ किया गाली-गलौज
10 अक्टूबर को प्रात 10:10 मिनट पर हमारे कमेटी के कुछ सदस्य सुशील पोद्वार के घर 501 रुपया चन्दा का रुकम लेने गये। पूजा कमेटी के सदस्य जब सुशील पोद्वार के घर आये तो वह अपने घर से निकले और पैसे को लेकर सदस्यों से नोकझोक करने लगे। इस क्रम में वह सदस्यों को बोले की हम बिहारी लोग चन्दा का पैसा खा जाते हैं और यह बात बार-बार दोहराया गया। गाली -गलौज पर भी उतारू होकर वे हाथापाई पर भी आ गये और बगल में रखे गये एलुमिनियम के रड़ को उठाया जिसके भय कमेटी सदस्य भागे भी जो सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है। फिर अपने बचाव में कमेटि के सदस्य उसके डंडे को छीनकर उनके तरफ भागे जिससे वह अपने घर में छिप गये।
सुशील पोद्वार पिछले कई वर्षो से चन्दा नहीं दे रहे
सुशील पोद्वार पिछले कई वर्षो से ना चन्दा दे रहे और यही व्यवहार वे कमेटी के सदस्यों के साथ हमेशा करते हैं। क्योकि यह पूजा किसी व्यक्ति विशेष का नहीं है। यह पूजा पूरे समाज का है यही उम्मीद से उनके घर चंदा करना हमलोग नहीं छोड़े। वैसे जो विडियो क्लीप कमेटी के खिलाफ उपयोग किया जा रहा है और उस विडियो क्लिप में छेड-छाड़ भी किया गया है और जिससे एक पक्ष को ही दिखलाया गया है और दूसरे पक्ष को काट दिया गया है। जिले के वरीय पुलिस अधिकारी एवं जिले के गणमान्य व्यक्ति से आग्रह है की इस मामले में हस्तक्षेप कर आपसी बातचीत से मामले सुलझाने का प्रयास किया जाए जिससे सार्वजनिक दुर्गापूजा सौहार्द पूर्वक माहौल में सम्पन्न कराया जा सके। वैसे जो कमेटी के सदस्यों पर जो रंगदारी का आरोप लगाया जा रहा है वह सरासर गलत है। मौके पर अध्यक्ष तारकेश्वर प्रसाद सिंह सचिव अमरेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष सुमित सिंह, अनमोल झा,,सुभाष यादव , सनी सिंह सौरभ सिंह संजय सिंह अजय सिंह, नारायण सिंह, रंजीत सिंह एवं अन्य मौजूद थे।
0 Comments