धनबाद। श्री श्री दुर्गा पूजा समिति न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी में बालू और लकड़ी के बुरादा द्वारा तैयार मिस्र के पिरामिड नुमा पंडाल को को देखने के लिए सप्तमी से ही भक्तों की भारी भीड़ रही। विजयदशमी के दिन भी भक्तों का पंडाल में तांता लग रहा है राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी मनमोहन सिंह जी आज न्यू स्टेशन रेलवे कालोनी दूर्गा पूजा में आए और पंडाल देखने के बाद वो अपनी खुशी का इजहार किया और समिति के सभी सदस्यों को बधाई दिया।। मनमोहन सिंह को दूर्गा पूजा समीति के महासचिव मुनेश्वर सिंह मुन्ना ने बुके और मेमोंटो देकर सम्मानित किया। साथ में रवि शंकर पांडे,मनोज सिंह, राजबहादुर सिंह, संतोष कुमार, नवीन कुमार , एके दुबे, अंशुमान कुमार, नीतेश कुमार, राघवेन्द्र सिंह उपस्थित थे।
सन् 2006 से थीम आधारित पंडाल का निर्माण किया जाता रहा है। पूर्व के वर्षों में कोइलवरी, भोक्ता मेला, नासा, पर्यावरण, मेक इन इंडिया व मधुमक्खी के थीम पर पूजा पंडाल का निर्माण किया गया है। इस वर्ष मिस्र के पिरामिड थीम पर आधारित पंडाल भी काफी आकर्षक व उत्कृष्ट होगा।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments