Hot Posts

6/recent/ticker-posts

ब्रह्माकुमारीज ने सरस्वती विद्या मंदिर भुली में नशे से होने वाले नुकसानों को नाट्य रूपांतरण कर बताया


Dhanbad। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जगजीवन नगर धनबाद संस्था के द्वारा राष्ट्रव्यापी नशा मुक्ति अभियान के तहत अनु दीदी के नेतृत्व में सरस्वती विद्या मंदिर भुली में नशा मुक्ति नाट्य मंचन किया गया। कार्यक्रम में नशे से होने वाले नुकसानों को नाट्य रूपांतरण से बताया गया और व्यसनों से दूर रह कर हम सभी बच्चे और वयस्क अपने जीवनशैली में बदलाव कर अपना भविष्य और समाज को अपना और अपने परिवार को समय देकर सम्मानित जीवन जी सकते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया जिसमें संस्था से माधव झा रवि गुप्ता डीएन सिंह नीमी बहन काकोली बहन उमा बहन अन्य बीके भाई बहन के अलावा स्कूल के शिक्षक बिनोद कुमार झा उदय सर नीलम कुमारी सहित शिक्षक शिक्षिकाओं सहित सभी विधार्थीगण उपस्थित थे। सभी ने नशा मुक्त भारत नशा मुक्त धनबाद नशा मुक्त भुली नशा मुक्त स्कूल नशा मुक्त अस्पताल नशा मुक्त समाज नशा मुक्त घर नशा मुक्त मन का शपथ लिया वंदे मातरम भारत माता कि जय के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई।

Post a Comment

0 Comments