धनबाद क्रिकेट संघ ने सत्र 2025-26 का कैलेंडर जारी कर दिया है। डीसीए के महासचिव बिनय कुमार सिंह ने बताया कि कुल 15 में नौ टूर्नामेंट के प्रस्तावित तिथि की घोषणा कर दी गई है। वहीं अंतर स्कूल के तीन टूर्नामेंटों की तिथि स्कूल टूर्नामेंट कमेटी की बैठक में तय की जाएगी। सीनियर व जूनियर वर्ग में चैलेंजर ट्राफी टूर्नामेंट एवं इंस्टीट्यूशनल ट्राफी का कार्यक्रम प्रबंध समिति तय करेगी। कैलेंडर इस तरह बनाया गया है कि जेएससीए के टूर्नामेंट के पूर्व संबंधित आयु वर्ग के डीसीए टूर्नामेंट को समाप्त कर लिया जाए।
कैलेंडर इस प्रकार है
क्रमांक- टूर्नामेंट- तिथि- संभावित मैचों की संख्या-मैदान
1. रामनाथ सिंह मेमोरियल इंटर कोचिंग कैंप अंडर-14 टूर्नामेंट - 30 अक्टूबर से 22 नवंबर- 43 मैच- टाटा डिगवाडीह स्टेडियम, सीसीडब्ल्यू्ओ एवं प्रभात स्टेडियम
2. अंतर कोचिंग कैंप अंडर-16 टूर्नामेंट- 15 नवंबर से दस दिसंबर- 43 मैच - टाटा डिगवाडीह स्टेडियम व प्रभात स्टेडियम
3. सुपर डिवीजन लीग (एलीट) - 30 अक्टूबर से 30 नवंबर- 15 मैच- जियलगोरा स्टेडियम
4. सुपर डिवीजन लीग (प्लेट) - 15 नवंबर से 30 दिसंबर - 48 मैच- प्रभात स्टेडियम मुगमा
5. ए डिवीजन लीग - 30 अक्टूबर से 25 जनवरी- 80 मैच- कुमारधुबी स्टेडियम
6. सुपर डिवीजन टी-20 (एलीट)- पांच जनवरी से नौ जनवरी- पांच मैच- जियलगोरा स्टेडियम
7. सुपर डिवीजन टी-20 (प्लेट) - 10 जनवरी से 30 जनवरी- 15 मैच- प्रभात स्टेडियम
8. ए डिवीजन टी-20 टूर्नामेंट - एक फरवरी से 15 मार्च- 34 मैच- कुमारधुबी स्टेडियम
9. चैलेंजर ट्राफी महिला टूर्नामेंट - 15 जनवरी से 24 जनवरी- सात मैच- सीसीडब्ल्यूओ मैदान
--------------------
रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर कोचिंग कैंप अंडर-14 टूर्नामेंट 30 से, कार्यक्रम जारी
डीसीए ने रामनाथ सिंह मेमोरियल अंतर कोचिंग कैंप अंडर-14 टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया है। ग्रुप ए के मैच प्रभात स्टेडियम, ग्रुप बी के मैच टाटा डिगवाडीह स्टेडियम और ग्रुप सी एवं डी के मैच सीसीडब्ल्यूओ मैदान में खेला जाएगा। सेमीफाइनल एवं फाइनल टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में खेला जाएगा।
कार्यक्रम इस प्रकार है
ग्रुप ए - प्रभात स्टेडियम
- 30 अक्टूबर- आरएनएसएमसीए ब्लू बनाम नेताजी क्रिकेट कोचिंग कैंप, 31 अक्टूबर - जय मां काली क्रिकेट अकादमी बनाम माही क्रिकेट क्लब जूनियर, तीन नवंबर : आरएनएसएमसीए ब्लू बनाम जुनकूदर क्रिकेट अकादमी, चार नवंबर- नेताजी क्रिकेट कोचिंग कैंप बनाम माही क्रिकेट क्लब जूनियर, पांच नवंबर -जय मां काली क्रिकेट अकादमी बनाम जुनकूदर क्रिकेट अकादमी, छह नवंबर- आरएनएसएमसीए ब्लू बनाम माही क्रिकेट क्लब जूनियर, सात नवंबर- नेताजी क्रिकेट कोचिंग कैंप जूनियर बनाम जय मां काली क्रिकेट अकादमी, दस नवंबर- माही क्रिकेट क्लब जूनियर बनाम जुनकूदर क्रिकेट अकादमी, 11 नवंबर- आरएनएसएमसीए ब्लू बनाम जय मां काली क्रिकेट अकादमी, 12 नवंबर- नेताजी क्रिकेट कोचिंग कैंप बनाम जुनकूदर क्रिकेट अकादमी।
ग्रुप बी (टाटा डिगवाडीह स्टेडियम)
30 अक्टूबर- धनबाद स्पोर्ट्स अकादमी बनाम स्टार क्रिकेट अकादमी ब्लू, 31 अक्टूबर- लार्ड्स क्रिकेट अकादमी बनाम लेट एससी बनर्जी क्रिकेट अकादमी, चार नवंबर- धनबाद स्पोर्ट्स अकादमी बनाम झारखंड इंस्टीट्यूट आफ क्रिकेट, पांच नवंबर- स्टार क्रिकेट अकादमी ब्लू बनाम लार्ड्स क्रिकेट अकादमी, सात नवंबर- लेट एससी बनर्जी क्रिकेट अकादमी बनाम झारखंड इंस्टीट्यूट आफ क्रिकेट, आठ नवंबर- धनबाद स्पोर्ट्स अकादमी बनाम लार्ड्स क्रिकेट अकादमी, 11 नवंबर- स्टार क्रिकेट अकादमी ब्लू बनाम लेट एससी बनर्जी क्रिकेट अकादमी, 12 नवंबर - लार्ड्स क्रिकेट अकादमी बनाम झारखंड इंस्टीट्यूट आफ क्रिकेट, 14 नवंबर- धनबाद स्पोर्ट्स अकादमी बनाम लेट एससी बनर्जी क्रिकेट अकादमी एवं 15 नवंबर- स्टार क्रिकेट अकादमी ब्लू बनाम झारखंड इंस्टीट्यूट आफ क्रिकेट।
ग्रुप सी (सीसीडब्ल्यूओ मैदान)
चार नवंबर- धनबाद क्रिकेट क्लब बनाम एमवीएस क्रिकेट अकादमी, छह नवंबर- लेट आइए सिद्दिकी अकादमी बनाम नवीन भोला क्रिकेट अकादमी, आठ नवंबर- धनबाद क्रिकेट क्लब बनाम लेट आइए सिद्दिकी अकादमी, 12 नवंबर एमवीएस क्रिकेट अकादमी बनाम नवीन भोला क्रिकेट अकादमी, 14 नवंबर- धनबाद क्रिकेट क्लब बनाम नवीन भोला क्रिकेट अकादमी एवं 15 नवंबर- लेट आइए सिद्दिकी अकादमी बनाम एमवीएस क्रिकेट अकादमी।
ग्रुप डी (सीसीडब्ल्यूओ मैदान)
पांच नवंबर- धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप बनाम स्कूल स्टार क्रिकेट कोचिंग कैंप, सात नवंबर- जियलगोरा क्रिकेट अकादमी बनाम ग्रीन क्रिकेट क्लब, 11 नवंबर- धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप बनाम जियलगोरा क्रिकेट अकादमी, 13 नवंबर- स्कूल स्टार क्रिकेट कोचिंग कैंप बनाम ग्रीन क्रिकेट क्लब, 18 नवंबर- धनबाद क्रिकेट कोचिंग कैंप बनाम ग्रीन क्रिकेट क्लब एवं 19 नवंबर- जियलगोरा क्रिकेट अकादमी बनाम स्कूल स्टार क्रिकेट कोचिंग कैंप।
18 नवंबर- पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए और ग्रुप सी की विजेता टीमों के बीच टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में।
21 नवंबर - दूसरा सेमीफाइनल ग्रुप बी और ग्रुप डी की विजेता टीमों के बीच टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में।
22 नवंबर- फाइनल टाटा डिगवाडीह स्टेडियम में।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments