धनबाद। धनबाद क्लब मैदान में इस बार दशमी के दिन रावण के 65 फ़ीट ऊंचे पुतले का दहन किया गया। क्लब के पदेन अध्यक्ष उपायुक्त वरुण रंजन ने रावण के पुतले को आग लगाया । वहीं, क्लब के बाकी सदस्यों ने कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतले का दहन किया।
पुतला दहन से पहले 20 मिनट तक आकर्षक आतिशबाजी हुई। इसके बाद ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच पुतलों को आग लगाया गया। इसके साथ ही इसी साल से कुंभकर्ण और मेघनाथ के भी पुतले के दहन की शुरुआत की गई। कार्यक्रम के दौरान छऊ नृत्य भी कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया। मौके पर क्लब के नंदलाल अग्रवाल, संजीव बियोत्रा, विकास शर्मा एवं अन्य मौजूद थे।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments