Hot Posts

6/recent/ticker-posts




रांची के मोरहाबादी मैदान में जिले की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी लगाई जाएगी।*

विभिन्न विभाग अपने कार्यों, योजनाओं और उपलब्धियों को प्रदर्शित करेंगे*

कई विकासात्मक कार्यक्रमों का शुभारंभ होगा।*

सभी जिलेवासी इन कार्यक्रमों में सक्रिय सहभागिता के साथ राज्य के विकास में योगदान दें : उपायुक्त*

धनबाद। आज समाहरणालय सभागार में राज्य स्थापना दिवस, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती एवं सरकार आपके द्वार को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन की अध्यक्षता में जिले से वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में मुख्य आयोजन की रूपरेखा तय की गई तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। राज्य स्थापना दिवस के 25वें वर्ष, भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिले में अनेक जनहितकारी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री आदित्य रंजन के निर्देशानुसार 11 नवम्बर से 29 नवम्बर तक “सरकार आपके द्वार” तथा राज्य स्थापना सप्ताह से संबंधित कार्यक्रमों की श्रृंखला पूरे जिले में आयोजित की जाएगी। कार्यक्रमों की शुरुआत एलईडी वैन के फ्लैग-ऑफ से होगी, जिसके माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान शहर के विभिन्न क्षेत्रों में स्ट्रीट डांस एवं फ्लैश मॉब के जरिए जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा। साइकिल रैली निकाली जाएगी, जो जिले के सभी प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंचेगी।

इसके साथ ही वॉल पेंटिंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जिसमें विद्यार्थियों और स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा।साथ ही रांची के मोरहाबादी में एक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी, जिसमें जिले की सभी विशिष्ट उपलब्धियाँ प्रदर्शित की जाएंगी। विभिन्न विभाग अपने कार्य और प्रगति को प्रदर्शित करेंगे एवं स्कूली शिक्षा और उच्च शिक्षा विभाग अपने प्रमुख कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 29 तारीख को सभी भर्ती संबंधी गतिविधियों की समीक्षा की जाएगी।  उपायुक्त ने बताया कि AYASAD के तहत विभिन्न विकासपरक कार्यक्रम प्रारंभ होंगे ब्लड डोनेशन बस और पॉलीटेक्निक बस का शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही स्मार्ट स्कूल, ऑब्जर्वेशन होम कैप, सदर पंजीयन काउंटर, जेआरडीए ई-रिक्शा वितरण, सोलर स्ट्रीट लाइट तथा जरूरतमंदों के बीच स्वेटर एवं कंबल वितरण किया जाएगा।

धनबाद जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों से अपील करती है कि है कि वे उत्साह एवं गर्व के साथ सभी कार्यक्रमों में सहभागिता करें और राज्य के विकास में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं।


#Team_PRD_Dhanbad

Post a Comment

0 Comments