Dhanbad। गांधी जयंती के पूर्व स्वच्छता अभियान के तहत पतंजलि योग समिति परिवार की तरफ से धनबाद जिले के सभी प्रखंडों में सभी नियमित योग कक्षा के स्थल पर नियमित योग शिक्षक- शिक्षिकाओं और प्रभारी गण के मुख्य योग शिक्षक प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। झरिया, निरसा, कतरास, तोपचाची, टुंडी, बलियापुर सभी प्रखंडों में पतंजलि योग समिति के तरफ से स्वच्छता अभियान चलाया गया। आज के स्वच्छता अभियान में अपने नियमित योगी भाई अरुण राजेश भाई, चंदन भाई, अनूप अशोक, पवन, उमेश, सोनू जी बहनों में अपनी मुख्य योग शिक्षिका राखी और धरमशिला, के अलावा धनबाद जिला पतंजलि योग समिति के जिला संयोजक मंजीत और सोशल मीडिया के जिला मनोज और किसान कार्यालय प्रभारी प्रभाकर कुमार, युवा प्रभारी मनोज शाह , सतीश, भाई आदर्श और आकाश की सराहनीय भूमिका रही।
0 Comments