Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गांधी जयंती पर 'स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सिंफर में चला स्वच्छता अभियान

  


Dhanbad। सीएसआईआर-केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान ने महात्मा गांधी जयंती पर 'स्वच्छता ही सेवा  अभियान के तहत और प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी के 'एक तारीख एक घंटा एक साथ' के आह्वान से प्रेरणा लेते हुए, संस्थान, में “स्वच्छता अभियान” का आयोजन किया। इस स्वच्छता अभियान का संचालन प्रोफेसर अरविंद कुमार मिश्रा, निदेशक, सीएसआईआर- सीआईएमएफआर द्वारा किया गया। इस अभियान में संस्थान के मुख्य वैज्ञानिक डॉ जे॰ के.सिंह, डॉ जेके  पाण्डेय और श्री राम लोलरक सहित वैज्ञानिकों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। स्वच्छता अभियान की शुरुआत सीएसआईआर-केन्द्रीय खनन एवं ईंधन अनुसंधान संस्थान के सामुदायिक भवन से हुई और गांधी जयंती के उपलक्ष्य में स्वच्छता हेतु जागरूकता संदेश के साथ संस्थान के पूरे आवासीय परिसर का भ्रमण करते हुए परिसर की सफाई भी की गई। इस स्वच्छता अभियान का आयोजन सीएसआईआर- सीआईएमएफआर के डिगवाडीह परिसर एवं क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्रों बिलासपुर, रुड़की, रांची, और नागपूर में भी किया गया। 





Post a Comment

0 Comments