Hot Posts

6/recent/ticker-posts

वर्ल्ड सर्विस वीक के प्रथम दिन लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्ड ने गांधी सेवा सदन में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया




Dhanbad। लायंस वर्ल्ड सर्विस वीक के प्रथम दिन लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्ड ने गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इससे पूर्व लायंस क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्ड के सभी सदस्यों ने गांधी सेवा सदन के आसपास की जगह पर झाड़ू लगाकर उसे साफ किया; जिससे वहां आने वाले लोगों को कष्ट ना हों। इस कार्य में धनबाद के  पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल  ने भी साथ दिया।  सब लोगों ने उनकी सराहना की। संदेश यह है कि सफाई हर वक्त होनी चाहिए ना कि कभी-कभी ताकि गंदगी भी न फैले। विशेषकर इस मौसम में गंदगी से डेंगू के फैलने का खतरा ज्यादा होता है ताकि उससे भी बचाव हो सके।क्लब संचालक  सोमनाथ प्रुथी ने कहा की कल सेवा सप्ताह के दूसरे दिन लायंस क्लब और धनबाद कोलफील्ड्स के सदस्यों  विशेष बच्चों के स्कूल पहला कदम में बच्चों, टीचरों एवं स्टाफ के साथ जलपान करेंगे और विद्यालय के नए परिषद के लिए कुर्सियां प्रदान की जाएगी।


ये रहे मौजूद

इस कार्य में अध्यक्ष  राकेश कुमार आनंद,सचिव  वसंत कुमार बजाज, क्लब संचालक  सोमनाथ प्रुथी, पूर्व अध्यक्ष  जगदीश सिंह दुआ, क्लब सर्विस चेयर पर्सन  डॉ सुदेश चुग, एडवाज़र  सी एल चुग , एडवाज़र  अरविंद शर्मा एवं टेमर संजय झा ने सहयोग दिया।




Post a Comment

0 Comments