धनबाद। धनबाद क्लब में जेबीवीएनएल और डीवीसी के आला अधिकारियों ने गुरुवार को बैठक करके त्योहारी सीजन में निर्बाध बिजली आपूर्ति और बिजली संबंधी अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श किया । इसमें धनबाद व चास के अधिकारी सम्मलित हुए। हाल के दिनों में डीवीसी द्वारा की जा रही कटौती से उत्पन्न हो रही बिजली की समस्या का मामला जेबीवीएनएल अधिकारियों ने उठाया। डीवीसी अधिकारियों द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में की जा रही कटौती कम बिजली उप्तादन के कारण उत्पन्न हुई है। इस त्योहारी सीजन में निर्बाध बिजली आपूर्ति का भरोसा दिया गया। डीवीसी अधिकारियों ने जेबीवीएनएल को आश्वासन दिया कि दुर्गा पूजा से लेकर छठ तक किसी प्रकार की बिजली कटौती नहीं की जाएगी। बैठक में जीएम एचके सिंह, अधीक्षण अभियंता एसके कश्यप, डीवीसी के रोबिन मंडल, डीपी बार, अतिन मंडल, जीतेंद्र चौधरी आदि मौजूद थे।
0 Comments