पार्क मार्केट, हीरापुर एवं धनबाद आयकर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अंतर्गत पार्क मार्केट स्थित चिल्ड्रेन पार्क में सफाई कार्यक्रम चलाया गया
Dhanbad: चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर एवं धनबाद आयकर विभाग के संयुक्त तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा है अभियान के अंतर्गत बड़े रुप में सफाई कार्यक्रम शहर के पार्क मार्केट स्थित चिल्ड्रेन पार्क में आयोजित हुआ। पार्क के अंदर पड़े कचड़े की सफाई की गई। प्रधान आयकर आयुक्त अजित कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारियों एवं धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के अध्यक्ष संजीव चौरसिया के संयुक्त नेतृत्व में पार्क के एक- एक कोने की सफाई की गई। पार्क के अंदर जमे नाले के गाद की सफाई की गई। पार्क में जमे गंदगी को पूरी तरह से साफ किया गया। प्रधान आयकर आयुक्त ने धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर की टीम के साथ समन्वय बनाकर सफाई को लेकर काम करने की बात कही। उन्होंने कहा कि हमारा विभाग शहर के बीचों-बीच बने इस पार्क वाली जगह को धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स,पार्क मार्केट के साथ इसे स्वच्छ रखने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने चैंबर ऑफ कॉमर्स के लोगों को आश्वासन दिया कि हम इसे संबंधित विभाग को अवगत करायेंगे तथा इसे साफ सुथरा एवं विकसित करने में आवश्यकतानुसार काम करेंगे। इस अवसर पर चैंबर के द्वारा लगाये गए वृक्षों के रखरखाव एवं लोगों को पर्यावरण के प्रति जिम्मेवार बनाने के उद्देश्य से स्लोगन लिखे हुए बैनर लगाये गए।
इनकी रही सहभागिता
आज के इस विशेष कार्यक्रम में प्रधान आयकर आयुक्त अजीत कुमार श्रीवास्तव, संयुक्त आयुक्त कैलाश गौतम, अपर आयुक्त एस के मित्रा, सहायक आयुक्त मिथुन सिकदर, आयकर अधिकारी अशोक कुमार, प्रभाकर प्रसाद, विश्वजीत सिन्हा, आरआर झा, रामाधीन रविदास, अलख चौधरी, नारायण मंडल, विनोद कुमार पाठक, आयकर निरीक्षक धनंजय शर्मा, राजेश कुमार, संतोष दुबे, अंजनी कुमार, संजीव कुमार, अमित मिश्रा, कमलेश शर्मा, नितेश कुमार, निलेश कुमार, सान्निध्या एवं आयकर विभाग के कर्मचारियों तथा धनबाद चैंबर ऑफ कॉमर्स, पार्क मार्केट, हीरापुर के अध्यक्ष संजीव चौरसिया, सचिव विनोद अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मनीष रंजन, संरक्षक राजेन्द्र वर्णवाल, श्री अशोक भट्टाचार्य, हीरालाल साव, विनोद भाटिया, उपाध्यक्ष राजेश साव , संगठन मंत्री चंदन मोइत्रा, संगठन मंत्री आनंद प्रसाद, संजय कुमार, सदस्य संदीप चोपड़ा, बुला चंद्रा, सह सचिव मंजर आलम, अमोद श्रीवास्तव, संगठन मंत्री राजीव नयन, अमित कुमार, श्री लाल बाबू साव, मो नईम, श्यामल महाजन, सस सचिव नारायण कर्ण, रंजीत राम, ललित अग्रवाल सहित पचास से ज्यादा चैंबर के सदस्य उपस्थित थे।
जोहार पत्रिका को मेरी तरफ से नए साल की आगमन की ढेर सारी शुभकामनाएं।जोहार पत्रिका अपने निष्पक्ष खबरों के साथ सदा आगे बढ़ते रहे। जोहार पत्रिका ने एक नया आयाम दिया है, समाचारों में निर्भीकता ,निष्पक्षता और विश्वसनीयता साफ झलकती है। खबरों में चटकारा नहीं बल्कि, सच्चाई होती है। सबसे अहम बात यह है कि सूचनात्मक समाचारों को तेजी से संकलित कर प्रकाशित करता है। मैं जोहार पत्रिका को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देती हूं।
(रीना मण्डल)
(झारखंड बांग्ला भाषा उन्नयन समिति की केंद्रीय अध्यक्ष)
अपने नाम के अनुसार जोहार पत्रिका प्रकृति से जुड़े गंभीर मुद्दों को प्रमुखता से अपने न्यूज़ पोर्टल में जगह देगी ऐसी आशा करता हूं। कोयलांचल जैसे कोल बेयरिंग क्षेत्र में पर्यावरण की महत्ता और भी बढ़ जाती है ऐसे में जोहार पत्रिका पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने का कार्य करेगी ।
अखिलेश कुमार
(सहाय पर्यावरणविद एवं पक्षी विशेषज्ञ)
जोहार पत्रिका लोगों तक समग्र समाचार पहुंचाने का काम करें। स्पोर्ट्स से लेकर बिजनेस और कला संस्कृति से लेकर क्राइम तक की खबरें लोगों तक आसानी से उपलब्ध कराये इसकी मैं आशा करता हूं
जयप्रकाश अग्रवाल
(म्यूच्यूअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर एंड इंश्योरेंस एडवाइजर व स्टॉक मार्केट ट्रेडर)
0 Comments