Hot Posts

6/recent/ticker-posts

क्षमाडा कार्यालय परिसर में अधिकारियों से भिक्षाटन कर अविलंब नियुक्ति देने की मांग करेंगे झमाझा आश्रितजन

 


धनबाद। झमाझा के मृत हुए कर्मचारियों के आश्रितजन  30 अक्टूबर को सपरिवार क्षमाडा कार्यालय से उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन एवं भिक्षाटन कार्यक्रम करेंगे। रोड़ रैली निकालते हुए  वापसी में क्षमाडा कार्यालय परिसर में अधिकारियों से भिक्षाटन करते हुए अविलंब नियुक्ति देने की मांग करेंगे । इसकी सूचना उन्होने झारखंड खनिज क्षेत्र विकास प्राधिकार धनबाद के प्रबंध निदेशक को दे दी है। अपने पत्र में उन्होंने बताया की


हम सब झमाडा धनबाद के कार्यकाल के दौरान मृत हुए कर्मचारियों के आश्रितजन है जो पिछले दिनांक 22 फरवरी 2022 से  कार्यालय के मुख्य द्वार के समक्ष अनुकंपा पर नियुक्ति की मांग को लेकर शांतिपूर्ण धरना दे रहे हैं इस संबंध में नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा आश्रितों की नियुक्ति के लिए कई बार पत्राचार के माध्यम से झमाड़ा के प्रबंधन निर्देशक को अनुकंपा नियुक्ति के लिए निर्देशित किया है जिसके बावजूद झमाझा प्रबंधन मौन है एवं अनुकंपा नियुक्ति से संबंधित कोई भी आवश्यक कदम अभी तक नहीं उठाया है। राज्य सरकार और झमाडा प्रबंधन की गलत नीतिया के वजह से आश्रितों के परिवार भूखों मरने को विवश है। परिवार की दयनीय स्थिति और कठिनाइयों को देखते हुए, धरना में असहनीय कष्ट के कारण तत्काल नियुक्ति की मांग को लेकर आश्रितजन  30 अक्टूबर को सपरिवार रोड़ रैली निकालते हुए क्षमाडा कार्यालय से उपायुक्त कार्यालय तक प्रदर्शन एवं भिक्षाटन कार्यक्रम करेंगे वापसी में क्षमाडा कार्यालय परिसर में अधिकारियों से भिक्षाटन करते हुए अविलंब नियुक्ति देने की मांग करेंगे। इस दौरान  विधि व्यवस्था या अन्य मामला बनता है तो इसका जिम्मेवार झमाड़ा प्रबंधन जिला प्रशासन और राज्य सरकार  होगा ।





Post a Comment

0 Comments