Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जीजीपीएस में ‘अलंकरण समारोह’ में विद्यार्थियों ने विद्यालय की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प लिया, विद्यार्थी परिषद का गठन

 


धनबाद। गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल, धनबाद में गुरुवार को अलंकरण (इन्वेस्टीचर सेरिमनी) समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थी परिषद का गठन कर, नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय शबद से किया गया। तत्पश्चात विद्यार्थियों ने स्वागत गान तथा स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया। चुने गए विद्यार्थियों ने विद्यालय की बेहतरी के लिए काम करने का संकल्प लिया। बैज अलंकरण विद्यालय के प्राचार्य उमाशंकर सिंह तथा उप प्राचार्य  सीपी सिंह के द्वारा किया गया। विद्यार्थी परिषद में हेड बॉय -अंकित सिंह, हेड गर्ल -श्रेया सिंह , सांस्कृतिक प्रभारी- तनु प्रिया व साहित्यिक प्रभारी तनुश्री प्रिया,  क्रीडा - कप्तान सागर कुमार व पायल कुमारी, पवन सदन के कप्तान तथा उप कप्तान क्रमश अमरदीप हेंब्रम व सदफ फातमा, पानी सदन के कप्तान तथा उप कप्तान क्रमश अनमोल कुमार वह मिताली शर्मा, धरत सदन के कप्तान तथा उप-कप्तान अनिन्दया कोनार व हंसिका कुमारी तथा आकाश सदन के कप्तान तथा उप- कप्तान मानस भट्टाचार्य व शादिका समीम, बोर्ड प्रभारी कायनात परवीन, अनुशासन प्रभारी कौस्तुभ सुमन, अनुशासन प्रभारी अलीना महफूज थे। कक्षा नौवीं तथा कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों को भी सहायक कप्तान तथा उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई तथा बैच पिन से अलंकृत किया गया। विद्यालय के प्राचार्य उमा शंकर सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को अधिकार देना महत्वपूर्ण है। इससे उनमें नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को कर्तव्य निष्ठा तथा शैक्षिक लगन के प्रति जागरूक किया। विद्यालय के उप प्राचार्य सी. पी. सिंह ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज जिन बच्चों ने शपथ ग्रहण किया है वह उनके अथक परिश्रम और अनुशासित जीवन का परिणाम है। विद्यालय के समस्त छात्रगण इस अवसर पर उपस्थित थे तथा निरंतर कार्यक्रम का उत्साह वर्धन कर रहे थे। अंत में विद्यालय की शिक्षिकाओं ने मोहक गरबा नृत्य प्रस्तुत कर सबको मंत्र मुक्त कर दिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक तथा शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय था।



Post a Comment

0 Comments