Dhanbad। धनबाद थाना क्षेत्र के तेलीपाड़ा आदिवासी टोला में , अजीबो गरीब घटना घटी । अजीत हांसदा और उनकी पत्नी सरस्वती देवी में आपसी विवाद के कारण पति की हत्या कर पत्नी फरार हो गयी सुबह जब पड़ोसियों को इसकी भनक लगी तो देखा की खुन में लथपथ अजीत हांसदा का शव घर में पड़ा है ।स्थानीय लोगों की सुचना पर सदर थाना की पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो अस्पताल भेज दिया है । वहीं स्थानीय लोगों की मानें तो पति पत्नी के आपसी विवाद में ही हत्या हुई है ।
0 Comments