Hot Posts

6/recent/ticker-posts

लायन्स वर्ल्ड सर्विस वीक के तीसरे दिन लायन्स क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस द्वारा सरायढेला स्थित ब्लाइंड स्कूल (धनबाद ब्लांइड रिलीफ सोसाइटी) के बच्चों के बीच जरूरत का सामान वितरित किया गया


Dhanbad। लायन्स वर्ल्ड सर्विस वीक के अंतर्गत तीसरे दिन लायन्स क्लब ऑफ धनबाद कोलफील्डस द्वारा सरायढेला स्थित ब्लाइंड स्कूल (धनबाद ब्लांइड रिलीफ सोसाइटी) के बच्चों के लिए केले, सेब, बबूल टुथ पेस्ट, टुथ ब्रश, दो प्रकार के बिस्कुट, चिप्स, नारियल तेल की बोतलें, बोरो प्लस क्रीम, नाइसिल पाऊडर, लक्स और लाइफ ब्वाय नहाने का साबुन, रिन कपड़े धोने का साबुन, दो प्रकार का मिक्सरचरआदि उपयोगी सामग्री वहाँ के केयर टेकर को दी गई ताकि आवश्यकतानुसार वह बच्चों और स्टाफ को वितरित करता रहे।कल द लायंस वर्लड वीक के चौथे दिन बरमसिया लैपरोसी सैंटर में समाज सेवी  शैलेन्द्र प्रसाद  और उनकी टीम को पट्टियां, बीटाडिन एवं गॉज़ थान दिए जाएंगे ताकि वे और उनकी टीम अगले छह महीनों तक नियमित रूप से कुष्ठ रोगियों का उपचार कर सकें।

इनकी रही सराहनीय भूमिका

इस कार्य में अध्यक्ष  राकेश कुमार आनंद, सचिव  वसंत कुमार बजाज, क्लब संचालक सोमनाथ प्रुथी, पूर्व अध्यक्ष  जगदीश सिंह दुआ, क्लब सर्विस चेयर पर्सन  डॉ सुदेश चुग, एडवाज़र  सी एल चुग, डायरेक्टर लायन ए.पी. जयसिंह, क्लब मारकेटिग एण्ड कम्यूनिकेशन इन्चार्ज (पी.आर.ओ)  जय प्रकाश नारायण, संयुक्त कोषाध्यक्ष  प्रशांत कुमार सिंह आदि की सराहनीय भूमिका रही। 







Post a Comment

0 Comments