Dhanbad। ड्रीम पब्लिक स्कूल तोपचांची में प्रतिभा सम्मान समारोह में झारखण्ड प्रदेश अंतरराष्ट्रीय हिन्दी पारिषद के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश तिवारी को सम्मानित किया गया साथ ही अंतरराष्ट्रीय हिन्दी पारिषद के झारखण्ड प्रदेश के वरिष्ठ महासचिव को गौशाला भ्रमण कराते हुए समारोह के मुख्य अतिथि वैज्ञानिक डॉ तापस चटर्जी के साथ अंतरराष्ट्रीय हिन्दी पारिषद के सह संरक्षक धूरजटि दुबे सहित ह्युमन राइट्स मिशन के प्रदेश अध्यक्ष राजीव मिश्रा, डॉ अरविंद कुमार विद्यालय के निदेशक गिरिधारी महतो सहित कई गण मान्य लोगों ने हिन्दी को राष्ट्र भाषा बनाने में अपनी सहभागिता पर हामी भरा और अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष हृदय नारायण मिश्रा पर आस्था जताते हुए उन्हें झारखण्ड आमंत्रित करने के लिए आग्रह किया है l
0 Comments