Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139 वां स्थापना दिवस गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार हाड़ी के नेतृत्व में उनके आवासीय कार्यालय में झंडोत्तोलन कर मनाया गया एवं स्थानीय सैकड़ों गरीबों के बीच कंबल एवं शॉल वितरण किया गया


Dhanbad। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का 139 वां स्थापना दिवस  गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार हाड़ी के नेतृत्व में उनके आवासीय कार्यालय में झंडोत्तोलन कर मनाया गया एवं स्थानीय सैकड़ों गरीबों के बीच कंबल एवं साॅल वितरण किया गया। लोगो को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की आज जनता महंगाई और बेरोजगारी के कारण घुट घुट कर जी रहे है केंद्र सरकार जनता को केवल बरगलाने और अच्छे दिन के सपनो के सिवा कुछ भी नहीं दिया है चंद कॉपरेट घरानो को छोड़ कर किसी का भीविकास नहीं हुआ है। कांग्रेस ने जहां निजीकरण को राष्ट्रीय करना कर लोगो को रोजगार देने का काम किया और पूंजी वाद को खत्म कर जनता को शोसन मुक्त किया। वही भाजपा देश की सारी सम्पति चंद पूजीपतियों के हाथ मे सोपने का काम कर रही है और जनता को गुलामी की ओर ले जा रही है लेकिन जनता अब जाग चुकी है। आने वाले 2024 चुनाव मे इसका जबरदस्त जबाब देगी और कांग्रेस को पूरा बहुमत से जिताकर देश को पूँजीपति के हाँथो लूटने से बचाने का काम करेंगे। इस मोके पर मदन लाल सिंह चौधरी टिंकू सिंह चौधरी मधुसूदन पंडित, देवनारायण पंडित, विनोद कुमार, सुनील कुमार, फागु कुमार,वीरेंद्र रवानी, पमपम राय, सागर राय गोपाल रविदास विश्वनाथ बाउरी, वासुदेव टुडू राजकिशोर महतो एवं अन्य मौजूद थे।



Post a Comment

0 Comments