Dhanbad। आज बड़ा गुरुद्वारा साहब में गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादो की याद में लगाए गए गुरमत ट्रेनिंग के आखरी दिन बहुत ही श्रद्धा व उत्साह के साथ पैगाम ए शहादत के बैनर तले शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में गुजराती समाज ने भी शिरकत किया एवं यात्रा मटकुरिया गुरूद्वारा तक गई। मटकुरिया गुरुद्वारा द्वारा बच्चों को माला पहनाकर एवं नाशते के साथ शोभा यात्रा भव्य स्वागत किया गया। कैंप में अमृतसर सिरो मनी कमेटी द्वारा भेजे गए प्रचारक हरप्रीत सिंह जी भाई जतिन्द्र सिंह जी, भाई शमशेर सिंह जी, भाई गुरविंदर सिंह जी ने गुरमत का ज्ञान व नितनेम साहब का सुध पाठ व क्लास में सिख इतिहास, गुरु इतिहास रहत मर्यादा व गुरबाणी का ज्ञान दिया। 20 बच्चों व बच्चियों ने क्लास 9 से 12 क्लास के बच्चों के लेक्चर व साखी के मुकाबले में हिस्सा लिया।समाप्ति उपरांत गुरू का लंगर वितरित हुआ। लंगर में गुजराती समज ने सेवा की। कैम्प में गुरू नानकपुरा, जामाडोबा, मटकुरिया, झरिया, डिगवाडीह गोमो रानी गंज से बच्चों ने हाजरी भरी। समाप्ती उपरांत गुरू का लंगर वितरण हुआ। 1 जनवरी को समापन दिवान 10 बजे से आरंभ होगा बच्चों को तख्त श्री हरमं दिर जी पटना साहब की कमेटी ईनाम देकर सम्मानित करेगी। कैंप को सफल बनाने में दिलजौन सिंह, गुरजीत सिंह, रजिन्द्र सिंह, गुरचरन सिंह मांझा, तिरथ सिंह, तेजपाल सिंह, सतपाल सिंह आदि ने सक्रिय भूमिका निभाई।






.jpeg)
.jpeg)
0 Comments