धनबाद :जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र के इन्द्रपुरी कॉलोनी सुगियाडीह में बंद आवास को चोरों ने पूरी तरह से खंगाल दिया है। डॉक्टर सत्येंद्र कुमार अपनी पत्नी और बेटी के साथ घर में रहते थे। इन्द्रपुरी कॉलोनी डॉ सत्येंद्र कुमार अपने आवास पर कान,नाक, गला,एवं आँख रोग विशेषज्ञ और SNMMCH के सहायक प्राध्यापक भी है। डॉ सत्येंद्र कुमार अपने आवास पर सुबह 7:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक संध्या 4:00 बजे से लेकर 8:00 बजे तक मरीजो के देख रेख करते थे। अपने बेटे के यहां चंडीगढ़ गए हुए थे पिछले 10-12 दिनों से मकान बंद था चोरों ने पूरी घर को एक-एक समान को खंगाल दिया है जबकि इस घर की रखवाली कामवाली पास के हीं करती थी। सुबह जब आया तो देखा कि दरवाजा कि ताला टूटा हुआ है और अंदर से सभी सामान रूम की बिखरा पड़ा है। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और डॉक्टर सत्येंद्र कुमार को दिया जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुटी।स्थानीय पड़ोसी उदय शंकर ने मीडिया को बताया कि बंद मकान डॉक्टर सत्येंद्र कुमार का है जिन्होंने पिछले 12 दिनों से अपने बेटे के यहां चंडीगढ़ गए हुए हैं यहां चोरों ने उनकी आवास ताला तोड़कर चोरी कर ली है चोरी की आंकड़ा डॉक्टर साहब भी बताएंगे क्योंकि उनके आवास है यहां पर पुलिस आई थी और छानबीन करके चले गए है। उक्त सामान चोरी का आंकड़ा नहीं मिल पाया है। ऐसे में पुलिस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो रहा है चोर ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments