धनबाद। भारत के महापुरुषों में से एक स्वामी विवेकानंद जी की 161 वीं जयंती पर बैंक मोड़ स्थित रामकृष्ण मिशन द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में धनबाद के 35 विद्यालयों के बच्चों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के तीन छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गर्वित किया है प्रतियोगिता का नाम तथा विजेता विद्यार्थियों के नाम क्रमवार इस प्रकार हैं - अंग्रेजी भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 3 की दीप कीरत कौर ने प्रथम स्थान अर्जित किया, बांग्ला भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 3 की तृषा मुखर्जी ने प्रथम स्थान अर्जित किया। विवेकानंद जी के जीवन पर आधारित बहुविकल्पीय प्रश्न उत्तर प्रतियोगिता में कुणाल कुमार कक्षा 9 से प्रथम स्थान प्राप्त किया।विद्यालय प्रांगण के प्रात कालीन सभा में भी बच्चों के द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के विचारों आदर्शों को याद किया गया। बच्चों ने लघु भाषण फैंसी ड्रेस वाद विवाद प्रतियोगिताओं के माध्यम से विवेकानंद जी के आदर्शों को याद किया। विद्यालय के प्राचार्य उमाशंकर सिंह ने राष्ट्रीय युवा दिवस पर स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों को बच्चों के समक्ष साझा किया तथा अपने भाषण में छात्रों को भारत के अच्छे नागरिक बनने तथा देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित किया ।





.jpeg)
.jpeg)
0 Comments