Dhanbad। गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल में सितारों का कारवां कार्यक्रम के तहत नए अभिभावकों के संग नन्हे बच्चों की प्रतिभा को जानने तथा उन्हें मंच प्रदान करने की अनोखी पहल की गई। कार्यक्रम में नए बच्चों के लिए ऑनलाइन तथा ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के द्वारा नामांकन कराई गई थी । कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य उमाशंकर सिंह उपप्राचार्य सीपी सिंह तथा अभिभावक गण के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । चार से आठ आयु वर्ग के बच्चों को दो वर्गों में विभाजित कर प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें बेस्ट सिंगर, बेस्ट डांसर, बेस्ट स्पीकर, मोस्ट एक्टिव चाइल्ड इत्यादि प्रतियोगिताएं शामिल थी। अभिभावकों के सॉन्ग बच्चे विद्यालय परिसर में आए और कार्यक्रम का हिस्सा बने। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अभिभावकों ने विद्यालय के द्वारा कराए गए ऐसे कार्यक्रम की भरपूर सराहना की। स्कूली बच्चों ने उनके स्वागत गीत में नानी तेरी मोरनी और लकड़ी की काठी जैसे गीत गाकर मंत्र मुक्त कर दिया । केरल के एक नृत्य ने तो सब का मन मोह लिया। अंत में विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा लोहड़ी पर्व के अवसर पर किए जाने वाले नृत्य को प्रस्तुत किया । विद्यालय के प्राचार्य उमाशंकर सिंह ने कहा कि विद्यालय का कार्य केवल अपने बच्चों को ही आगे बढ़ना नहीं है, बल्कि समाज के सभी वर्ग के बच्चों को आगे बढ़ाना है और यही काम गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल ने किया है। प्राचार्य महोदय ने उन सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया अंत में राष्ट्रीय गान से कार्यक्रम की समाप्ति हुई । इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षक के तहत कर्मचारी उपस्थित रहे।




.jpeg)
.jpeg)
0 Comments