Dhanbad। अयोध्या में रामलला मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष पर 22 जनवरी को राजेंद्र सरोवर बेकार बांध में श्री राम महाद्वीप उत्सव का आयोजन किया जाएगा।निवेदक पूर्व महापौर धनबाद चंद्रशेखर अग्रवाल ने लुबी सर्कुलर रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में अयोध्या में रामलला मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा हो रहा है पहले हम वृंदावन, बनारस घूमने जाते थे लेकिन अयोध्या में रिलिजियस टूरिज्म सेंटर बनने से आज हम सभी हर्षित हैं। उन्होंने बताया की राजेंद्र सरोवर में 2:00 बजे से दीप सज्जा का कार्यक्रम, 5:00 बजे से शाम से श्री जोली छाबड़ा जी के टीम के द्वारा संगीतमय कार्यक्रम, 6:30 बजे एक लाख 51 हजार दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम, 7:00 बजे ग्रीन आतिशबाजी का कार्यक्रम, 8:00 बजे प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा। उन्होंने निवेदन किया कि हर एक परिवार 21 दीप प्रज्वलित करेंगे। अपने साथ शंख एवं घंटी लेकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे ताकि शंख एवं घंटे की ध्वनि अयोध्या तक गूंजायमन हो। मौके पर नगर निगम के पूर्व पार्षद प्रियरंजन, अंदिला देवी, संजय झा एवं अन्य मौजूद थे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments