Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधि मंडल जिला चेंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका के नेतृत्व में धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन से मिला,पालीटेक्निक परिसर या अन्यत्र कहीं मतगणना स्थल बनाने का किया मांग


धनबाद। आज बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधि मंडल धनबाद जिला चेंबर  के अध्यक्ष चेतन गोयनका के नेतृत्व में धनबाद के उपायुक्त वरुण रंजन  से मिला। बाजार समिति चेंबर के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल ने उपायुक्त महोदय को बताया कि बाजार समिति परिसर से धनबाद जिले के साथ-साथ अन्य कई जिलों में खाद्यान्न फल एवं आलू प्याज इत्यादि की आपूर्ति की जाती है यहां स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल बनाने से मंडी में एक से डेढ़ महीने तक माल का आवागमन बाधित होता है जिससे खाद्यान्न संकट उत्पन्न होने की संभावना रहती है प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त महोदय से आग्रह किया कि पूर्व की तरह पालीटेक्निक परिसर या अन्यत्र कहीं मतगणना स्थल का चयन किया जाए जिससे यहां के व्यापारियों के साथ साथ आम जनता को भी राहत होगी।

उपायुक्त महोदय ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया निश्चित रूप से इस पर सकारात्मक पहल की जाएगी। आज के प्रतिनिधि मंडल में जिला चेंबर के अध्यक्ष चेतन गोयनका बाजार समिति चैंबर के अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल सचिव गौरव गर्ग कोषाध्यक्ष दीपक कटेसरिया विनोद गुप्ता अजय बंसल जसविंदर सिंह विक्की सांवरिया मनजीत सिंह आशीष गुप्ता विकास कंधवे विनोद सिंघल उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments