Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 4 फरवरी को धनबाद दौरा स्थगित हो गया है चौथी बार प्रधानमंत्री का दौरा रद्द हुआ है। दौरा रद्द होने की पुष्टि विधायक राज सिन्हा ने भी की है


Dhanbad। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 4 फरवरी को धनबाद दौरा स्थगित हो गया है। चौथी बार प्रधानमंत्री का दौरा रद्द हुआ है। दौरा रद्द होने की पुष्टि विधायक राज सिन्हा ने भी की है। दौरे की तैयारी शुरू हो गई थी। सिंदरी hurl कंपनी का निरीक्षण भी हो रहा था। बरवाअड्डा हवाई पट्टी पर आमसभा के लिए पंडाल भी बनाया जा रहा था। लेकिन मंगलवार की सुबह सूचना मिली कि प्रधानमंत्री का दौरा फिलहाल स्थगित हो गया है। दौर के स्थगन से कम से कम प्रशासन को जरूर राहत मिली होगी। क्योंकि 4 फरवरी को ही राहुल गांधी का  रोड शो धनबाद में होगा। 4 फरवरी को ही झारखंड मुक्ति मोर्चा का स्थापना दिवस धनबाद के गोल्फ मैदान में निश्चित है। अब तक के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 3 फरवरी को प्रधानमंत्री को रांची पहुंचना था। वहां रात्रि विश्राम के बाद 4 फरवरी को हेलीकॉप्टर से धनबाद पहुंचना था। हेलीकॉप्टर से सीधे सिंदरी hurl कारखाना उन्हें जाना था। कारखाना परिसर में ही बनाए गए  अस्थाई हेलीपैड  पर उन्हें उतरना था। वहां से हेलीकॉप्टर से बरवाअड्डा हवाई अड्डा पहुंचना था।जहां जनसभा को संबोधित करना था.लेकिन अब यह दौरा रद्द हो गया है।



Post a Comment

0 Comments