Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) का तीसरा वार्षिक सम्मेलन 5 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक धनबाद के वेडलॉक ग्रीन रिसॉर्ट में आयोजित किया जा रहा है


धनबाद। रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ डायबिटीज इन इंडिया (आरएसएसडीआई) का तीसरा वार्षिक सम्मेलन 5 जनवरी से 7 जनवरी 2024 तक धनबाद के वेडलॉक ग्रीन रिसॉर्ट और होटलों में आयोजित किया जा रहा है। मौके पर  डॉक्टर एन के सिंह और डॉक्टर अजय  पटवारी ने बताया की सम्मेलन में मधुमेह के क्षेत्र में भारत में नवीनतम अनुसंधान  पर विचार-विमर्श होगा। सम्मेलन में पूरे झारखंड और बिहार और पश्चिम बंगाल के आसपास के क्षेत्रों से चार सौ से अधिक प्रतिनिधि डॉक्टर भाग लेंगे।धनबाद में पहली बार इतना बड़ा सम्मेलन हो रहा है। टाइप 2 मधुमेह की रोकथाम के संबंध में चर्चा करने के लिए 7 जनवरी को एक सम्मेलन में रोटरी क्लब, लायंस क्लब, चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्ताओं और सरकार के लोगों से धनबाद के गणमान्य व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया है। 6 जनवरी को सम्मेलन के मौके पर हमारा टाइप 1 डीएम कॉन्क्लेव भी है जहां हम उन्हें परिवार में टाइप 1 मधुमेह को रोकने के लिए शिक्षित करेंगे। हम मुफ्त इंसुलिन, इंसुलिन डिवाइस और ग्लूकोमीटर भी वितरित करेंगे।झारखंड में पहली बार इस कॉन्फ्रेंस में मेडिकल काउंसिल में दोबारा रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी सीएमई क्रेडिट प्वाइंट दिए गए हैं।  डॉक्टर एन के सिंह,डॉक्टर  वी एस वी प्रसाद, डॉक्टर जी चटर्जी,डॉक्टर अजय  पटवारी, डॉक्टर सीमा पटवारी,डॉक्टर यूके ओझा मौजूद थे।





Post a Comment

0 Comments