Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रविवार सत्संग श्री राम कथा में इस्कॉन सेंटर के अध्यक्ष नामप्रेम प्रभु ने कहा की हमारे जीवन में भी जब संकट आते हैं तो गुरु ही हमे भगवान से मिलाते हैं

 


धनबाद। इस्कॉन धनबाद धैया सेन्टर द्वारा मानस प्रचार समिति मंच ( मानस मन्दिर) जगजीवन नगर ने रविवार को राम कथा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत इस्कॉन सेंटर के अध्यक्ष  नामप्रेम प्रभु जी द्वारा किया गया । उन्होँने भगवान श्रीराम के अयोध्या मे 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा  समारोह से जुड़ी जानकारी दी । उन्होने कहा कि सीता माता ने जब भगवान से आसक्ति हटा कर एक मृग से आसक्त हो गई तब वो भगवान से दूर लंका पहुँच गयी । उन्होने बताया कि हनुमान जिन्हें  एक गुरु से तुलना की गई है, उन्होने  सीता माता का पता लगाया और भगवान से मिलाया। तो हमारे जीवन में भी जब संकट आते हैं तो गुरु ही हमे भगवान से मिलाते हैं ।

नामप्रेम प्रभु  की रोचक कथा ने सभी भक्तों का मन मोह लिया । इसके उपरान्त कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें सभी भक्तों ने भरपूर आनन्द उठाया । अन्त मे सभी श्रद्धालुओं ने स्वादिस्ट एकादशी महाप्रसाद का पान किया ।



Post a Comment

0 Comments