Hot Posts

6/recent/ticker-posts

धनबाद मार्निंग वाक योगा ग्रुप के सहयोग से 16 से 24 जनवरी श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति महाप्रसाद भंडारा के साथ हुई


Dhanbad। श्री श्री राधा कृष्ण प्रेम मंदिर के तत्वाधान में आयोजित श्री सुरेन्द्र हरिदास के पावन सान्निध्य में धनबाद मार्निंग वाक योगा ग्रुप के सहयोग से 16 से 24 जनवरी श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का पूर्णहुती महाप्रसाद भंडारा के साथ किया गया। जिसमें तकरीबन 3000  भक्त श्रद्धालु आज महाप्रसाद भंडारा में शामिल हुए और भगवान के चरणों में हाजिरी लगाया और भगवान से प्रार्थना किया हैं की धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो,विश्व का कल्याण हो, प्राणियों में सद्भाभावना राधा गोविंद भगवान की जय, श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ एवं सफल करने वाले सभी भक्त श्रद्धालुओं को विशेष धन्यवाद। इस कथा को सफल बनाने में प्रमुख रूप से सफल बनाने मे  ददन सिंह, संजय सिंह, प्रभात सुरोलिया, सतीश कुमार सिंह, सी पी सिंह, हीरा सिंह, भावेश मिश्रा, वीरेंदर सिंह, महेश सुलतानिया, मोहन अग्रवाल,पवन अग्रवाल,श्रीमती कृष्णा सुलतानिया, दिलीप साव, दीपक तिवारी, श्रवण कुमार, प्रदीप पांडे, धर्मेंदर पांडे, अशोक सिंह ,रणजीत पांडे अप्पू सिंह, राजेश झा, मुन्ना बरनवॉल, सुनील राय, सक्रिय रहे।



Post a Comment

0 Comments