Hot Posts

6/recent/ticker-posts

हड़ताल के कारण जाम में फंसे राजस्थान (चूरू) से निकले तीर्थ यात्रियों के लिए वरदान बना बाजार समिति प्रांगण



Dhanbad। राजस्थान (चूरू) से निकले हुए तीर्थ यात्रियों की एक बस जो गंगासागर जा रही थी हड़ताल के कारण जाम में फंस गई थी जिसमे 33 महिलाएं के साथ पुरुष और बच्चे कुल 55 लोग है। उसे बाजार समिति प्रांगण में लाकर सभी तीर्थ यात्रियों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था, ठहरने की व्यवस्था, कंबल की व्यवस्था और उसके अतिरिक्त जिस चीज की भी जरूरत हो सकती है उसकी व्यवस्था बाजार समिति चेंबर के व्यापारियों के द्वारा की गई।



Post a Comment

0 Comments