Hot Posts

6/recent/ticker-posts

समाजसेवी दिलीप सिंह ने लिलोरी माता के मंदिर में माथा टेका

  


धनबाद। समाजसेवी दिलीप सिंह ने सोमवार को कतरास लिलोरी स्थान में माथा टेका, पूजा अर्चना कर धनबाद वासियों की खुशहाली की कामना किया। दिलीप सिंह स्थानीय बुद्धिजीयों के बुलावे पर पहुंचे थे। जहां उन्हें सम्मानित किया गया। दिलीप सिंह ने कहा कि साल 2024 का यह प्रथम महीना है। पूरा साल लोगों के लिए खुशहाली और समृद्धि से भरा हो लिलोरी मइया से यही कामना करता हूं। मां लिलोरी मंदिर कतरास का अपना एक इतिहास है। प्राकृतिक साैंदर्य के बीच शक्ति की भक्ति के लिए लिलोरी माता का दरबार भक्तो के लिए सदैव खुला है। बड़ी संख्या में भक्त माता के दरबार में हाजिरी लगाने आते हैं। आज इस पवित्र स्थल पर आकर काफी सुकून मिला। बिट्टू पांडे,  उदय मालाकार, शशि, उमेश, सुरेंद्र, जिरखनसभी बुद्धिजियो का आभार जिन्होंने विशेष तौर से आमंत्रित किया।



Post a Comment

0 Comments