धनबाद। बाघमारा से भाजपा विधायक ढुल्लू महतो धनबाद सर्किट हाउस में मीडिया से रूबरू हुआ और धनबाद के पूर्व एसएसपी संजीव कुमार और झामूमो नेता एके सहाय पर जमकर हमला बोला ।मीडिया से बात करते हुए ढुलू ने कहा कि धनबाद में कोयले की लूट 50 हजार करोड़ के आसपास हुई है।पूर्व एसएसपी धनबाद संजीव कुमार,धनबाद के झामुमो नेता सहाय जी एवं कांग्रेस के कुछ नेताओं की मिली भगत से हुई थी।उनके तबादले के साथ ही कोयला चोरी पर रोक लग गयी। केंद्र सरकार से आग्रह किया कि उनके कार्यकाल का जांच सीबीआई ईडी से होनी चाहिए।झामुमो कांग्रेस के नेताओं से ढुलू ने मांगा जवाब,कहा उन्हें जवाब देना चाहिए।कई लोग अवैध माइनिंग के दौरान मारे गयें,कई मर्डर हुए हैं। जब तक संजीव कुमार पर कार्रवाई नही होती है तब तक चुप नही बैठेंगे।धनबाद जेल में अमन सिंह की हत्या मामले में भी ढुलू ने एसएसपी पर गंभीर आरोप लगाया है ।
जिले का सबसे बड़ा दुर्दांत अपराधी चरित्र प्रमाण पत्र बांट रहा : अमितेश
धनबाद। जिले के सबसे बड़े दुर्दांत अपराधी, जिसपर करीब चार दर्जन आपराधिक मामले दर्ज है । उसके बेफिजूल बयानबाजी को तबज्जो देना समय की बर्बादी है। जिस पर कई मामलों में न्यायालय में ट्रायल चल रहा है,और जिसे कई मामलो मे माननीय न्यायलय से सजायफ़्ता है और लंबित मामले मे पुनःधनबाद मंडल कारा जाने वाला हो इसी सच्चाई ने उसे बौखला दिया है। जिले के सभी आम जनता को मालूम है कि अपराध के अंतर्गत आने वाले सारे कुकर्म की धारा उसके ऊपर लग चुकी है।जिस रामराज मंदिर को उसने खुद बनवाया है, उसी में विराजमान प्रभु श्री राम की मूर्ति छू कर लाइव वीडियो के माध्यम से बता दें कि कितनी बार मुसीबत मे मेरे कार्यलय/ आवास पर सहयोग प्राप्त के लिए आया है ,और ये बात मेरी झूट निकली तो मैं ज़िला छोड़ दूँगा। धनबाद की जनता को मालूम है कि रघुवर दास की सरकार में बाघमारा और कोयलांचलमें उसका एकछत्र राज था और उसने करोड़ों की कोयला ,लोहा चोरी और अपराध किया और ग़रीब मजदूरों का शोषण कर उसका पैसा हड़प लिया और जब हेमंत सोरेन की सरकार में राज खत्म हो गया, जिसके कारण ऊल जुलूल बयानबाज़ी कर रहा है, और इससे बड़े हास्यास्पद क्या हो सकता है एक दुर्दांत सजायफ़्ता अब चरित्रप्रमाण पत्र पूरे शहर को दे रहा है। यदि उसे खुद के माननीय होने का गुमान है तो उसे पता होना चाहिए कि देश के कितने माननीय आपराधिक मामलों में जेल की सजा भुगत रहे या भुगत कर निपट गए हैं, मुझे अंदेशा है ये व्यक्ति अपने गुर्गों से मेरी हत्या भी करवा सकता है ,मैं दावे के साथ कह सकता हू कि वर्ष २०२४ मे बाघमारा की जनता उसे माननीय भी नहीं रहने देगी।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments