धनबाद। शुक्रवार को जोड़ा फाटक स्थित पाटलिपुत्र अस्पताल के सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर निखिल डोलिया एवं उनके टीम के द्वारा 10 साल से घुटने से जटिल समस्या से ग्रसित मरीज के घुटने का सफल प्रत्यारोपण किया गया। मरीज के दोनों पैर टेढ़े हो गए थे और इलाज के क्रम में पहले दाहिना पैर का ऑपरेशन किया गया और मरीज को सफलतापूर्वक चलाया गया। डॉ निखिल ड्रोलिया ने साझा करते हुए बताया कि 70 वर्षीय मरीज राजपाल सिंह को टेढ़े हो चुके पैरों के वजह से अपने दैनिक कार्य करने में असमर्थ थे तथा ऑपरेशन ही इसका इलाज है। मरीज राजपाल सिंह के घुटने का प्रत्यारोपण 6 फरवरी को किया गया तथा 9 फरवरी को मरीज चलने में समर्थ हो गए। उन्होंने बताया कि बाएं पैर का प्रत्यारोपण 3 महीने बाद होगा।
डॉक्टर निखिल ने बताया कि जिस बीमारी का इलाज बड़े शहरों में होता था वह अब पाटलिपुत्र अस्पताल में सफलतापूर्वक होता है, जो भी व्यक्ति घुटने के दर्द से ग्रसित है वह समय पर डॉक्टर से संपर्क करें तथा इलाज के लिए परामर्श जरूर ले जिसमें सही समय पर इलाज का मरीज को उचित लाभ मिल सके।पाटलिपुत्र अस्पताल में अत्याधुनिक मशीन तथा अत्याधुनिक तकनीकों से जटिल हड्डी रोग का इलाज किया जाता है।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments