धनबाद। जिला कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष संतोष सिंह एवं कांग्रेस नेता मनोज सिंह ने वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद से मिलकर पिछले दिनों फोन के माध्यम से अपराधियों द्वारा मनोज सिंह से 10 लाख रंगदारी मांगने और खोपड़ी खोलने की धमकी देने संबंधित मामले को लेकर आवेदन दिया।मिलने के क्रम में मौके पर झारखंड पर सरकार के पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक मौजूद थे। मौके पर जिला अध्यक्ष संतोष सिंह ने इस तरह की घटना की निंदा करते हुए कहा कि अपराधियों के द्वारा मनोज सिंह पर धमकी दिए जाने पर खेद जताते हुए जिला प्रशासन से धमकी देने वाले अपराधियों पर अविलंब कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी की मांग की। आगे उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के सिपाही इस तरह की गीदड़भभकी से डरने वाली नहीं हैं, कांग्रेस पार्टी नेताओं,कार्यकर्ताओं के हित में चट्टान की तरह खड़ी है, आगे उन्होंने कहा कि सामाजिक तत्वों और अपराधियों के द्वारा इस तरह की घटना का अंजाम देकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के मनोबल को तोड़ने का काम कर रही है जिला प्रशासन अविलंब इस तरह के कृत्य करने वालों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करें। मौके पर पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक ने कहा किस तरह की घटना निंदनीय है जिला प्रशासन इस घटना पर अविलंब कार्रवाई करते हुए धमकी देने वालों को गिरफ्तार करें। मौके पर कांग्रेस नेता मनोज सिंह ने कहा कि पिछले दिनों हमें अपराधियों के द्वारा 10 लख रुपए की मांग की गई एवं नहीं देने पर मुझे जान से मारने की धमकी दिया गया। उपरोक्त विषय की विस्तृत जानकारी आज वरीय पुलिस अधीक्षक धनबाद को मिलकर कार्रवाई हेतु आवेदन दिया हूं,आगे उन्होंने कहा कि इस तरह की अपराधियों द्वारा दी गई धमकी के बाद मैं और मेरा पूरा परिवार भयभीत हैं और दहशत में है। आगे उन्होंने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस तरह की घटना में संलिप्त एवं धमकी देने वाले अपराधियों पर अभिलंब कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया जाए एवं हमें सुरक्षा मुहैया कराया जाए।मौके पर पूर्व मंत्री मन्नान मल्लिक,प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम,धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव सह जिला कार्यालय प्रभारी पप्पू कुमार तिवारी सहित दर्जनों कांग्रेसजन मौजूद थे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments