धनबाद। 11 फरवरी को सुबह 7:00 से "एकल दौड़ कार्यक्रम" का आयोजन धनबाद क्लब से दि फॉरेस्ट रिजॉर्ट, आमाघाटा तक किया जाएगा। इस अवसर पर समिति के द्वारा अग्रसेन भवन, हीरापुर, धनबाद में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वनबंधु परिषद, धनबाद चैप्टर एकल अभियान(सचिव) बसंत हेलीवाल ने बताया की एकल विद्यालय को प्रोत्साहन देने के लिए तथा गांव से शहर को लोगों को जोड़ने के लिए भारत के रंग ए कल के संग एकल दौड़ का आयोजन किया जा रहा है इस दौड़ में एकल विद्यालय से जुड़े 700 बच्चे बच्चियों भाग लेंगे। श्री हरि सत्संग समिति के सचिव नितिन हड़ोदिया ने बताया कि दौड़ के दौरान जगह-जगह पर बच्चों के लिए रिफ्रेशमेंट की व्यवस्था के साथ फस्ट एड की व्यवस्था भी रहेगी। एकल दौड़ में विधायक राज सिन्हा, धनबाद क्लब, आईआईटी आईएसएम के सदस्य भी शामिल होंगे।दौड़ में प्रथम द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों बच्चियों को कैश प्राइज से पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर रोहित प्रसाद, सौरव अग्रवाल, राहुल सिंघानिया, अभय कुमार, नीरज अग्रवाल एवं मान्य मौजूद थे।



.jpeg)
.jpeg)
0 Comments