धनबाद। जिला समिति द्वारा गोधर में झारखण्ड आंदोलन के अग्रणी नेता, झामुमो धनबाद जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष शहीद नेपाल रवानी का 34 वां शहादत दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम शहीद नेपाल रवानी कि धर्मपत्नी सावित्री देवी सहित परिवार के सदस्यों द्वारा शहीद के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि किया। तदोपरांत टुण्डी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, जिलाध्यक्ष लख़ी सोरेन, जिला सचिव मन्नु आलम द्वारा माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिया गया। अपने संबोधन में जिलाध्यक्ष लख़ी सोरेन ने कहा कि नेपाल बाबू हम सब के आदर्श पुरुष हैं,इन जैसे शहीदो एवं आंदोलनकारियों के वजह से हम सभी को झारखण्ड प्राप्त हुआ हैं। आज हम सभी को नेपाल बाबू के विचारधारा के साथ चल कर स्वर्णिम झारखण्ड के निर्माण में सहयोग करना हैं। मौके पर जिला सचिव मन्नु आलम ने कहा कि आज नेपाल बाबू हम सभी के बीच में नहीं हैं मगर नेपाल बाबू हम झारखण्डीयो के दिल में हैं। झारखण्ड कि मिट्टी के हर कण में हैं, शहीदों के शहादत से झारखंड प्राप्त हुआ परंतु झारखण्ड के लोगों के भविष्य को सुरक्षित नहीं किया जा सकता था परंतु जब से हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में सरकार का गठन हुआ तब से झारखण्डीयों के भविष्य को संवारने का काम माननीय हेमंत सोरेन ने किया था साथ ही सभी आंदोलनकारी को पेंशन, नियोजन में पांच प्रतिशत का आरक्षण भी हेमंत सोरेन कि ही देन हैं, निश्चित तौर पर झामुमो आंदोलनकारी एवं उनके परिवार के साथ थी हैं ओर रहेंगी बेहतर से बेहतर इन सभी केलिए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा करेंगी और यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
ये रहे मौजूद
मौके पर मुख्य रूप से केन्द्रीय सदस्य डॉ निलम मिश्रा, वरिष्ठ नेता रमेश टुडू,जिला उपाध्यक्ष अजय रवानी, मुकेश सिंह, कालीचरण महतो, जिला प्रवक्ता समीर रवानी, जिला कोषाध्यक्ष किशोर मुर्मू, बुद्धिजीवी मोर्चा जिलाध्यक्ष राजू हाड़ी, महादेव हांसदा,मनोज रवानी,अरनव सरकार, महानगर उपाध्यक्ष बंटी सिंह,प्रवक्ता आकाश रवानी, यूवा मोर्चा सचिव सावन सुमन, उपाध्यक्ष संदीप हांसदा,रवि पासवान, झाकोमयू से सपन बनर्जी, अपूर्वा सरकार,प्रकाश नोनिया, विकास महतो, सुमित महतो,महेंद्र सिंह राजपाल, सुदीप दत्ता, मिहिर दत्ता, प्रखंड सचिव कार्तिक महतो, उपाध्यक्ष राजकुमार नापित,सपन मोदक, राजेश तुरी, चांद परवेज, उमेश राम,शहबाज खान, अताउल्लाह रहमान सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें।
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments