Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने की चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के साथ बैठक, मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप एक्टिविटी में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील



Dhanbad। लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी  वरुण रंजन ने आज समाहरणालय के सभागार में जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। उपायुक्त ने कहा कि चैंबर ऑफ़ कॉमर्स स्वीप एक्टिविटी के माध्यम से मतदान प्रतिशत बढ़ाने में सहायक सिद्ध हो सकता है। उपायुक्त ने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ-साथ रेजिडेंशियल सोसायटी, अपार्टमेंट, ट्रेड यूनियन, कॉलेज सहित विभिन्न स्थान पर स्वीप एक्टिविटी का आयोजन करेगा। इसका उद्देश्य लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि स्वीप एक्टिविटी में हिस्सेदारी निभाने से सभी लोग मतदान करने के लिए प्रेरित होंगे। वहीं बैठक में मौजूद नगर आयुक्त  रवि राज शर्मा ने कहा कि जिन मतदाता का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है वे वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें। उन्होंने कहा कि मतदान करने के लिए वोटर लिस्ट में नाम होना अनिवार्य है। मतदाता निर्वाचन आयोग द्वारा प्राधिकृत 12 पहचान पत्र में से किसी एक का उपयोग कर मतदान कर सकते हैं। 

बैठक में उपायुक्त  वरुण रंजन, नगर आयुक्त  रवि राज शर्मा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी  अंकिता कुजूर, सहायक नगर आयुक्त  संतोषिनी मुर्मू, चेंबर ऑफ कॉमर्स के राजेश कुमार गुप्ता,  अजय नारायण लाल,  लोकेश अग्रवाल, श्री अमित साव, श्री कमल त्रिवेदी, श्री दीपक कुमार दीपू, श्री बिनोद गुप्ता, श्री रूपेश गुप्ता, श्री जीतेन्द्र अग्रवाल, श्री अजय वर्मा, श्री कालीचरण, श्री प्रेम गंगेसरिया, श्री कौशल सिंह, श्री उमेश सिंह, श्री विकास कंधवे के अलावा बड़ी संख्या में विभिन्न चेंबर के प्रतिनिधि मौजूद थे।




Post a Comment

0 Comments