Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कीर्ति कौशल की शानदार प्रदर्शन के बदौलत धनबाद जिमखाना क्रिकेट अकादमी ने आरएनएसएमसीए को हराया

 


धनबाद। कीर्ति कौशल की शानदार गेंदबाजी के बदौलत धनबाद जिमखाना ने डीसीए द्वारा संचालित सुपर डिवीज़न के एक मैच में  आरएनएसएमसीए को 2 विकेट से हराया। नेहरू स्टेडियम जेएलगोरा में खेले गए मैच मे आरएनएसएमसीए ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.2 ओवर में सभी विकेट खो कर 206 रन बनाए। दीपक ने 32 रन, आकाश  ने 31 रन बनाए। धनबाद जिमखाना  की और से कीर्ति कौशल  ने 6 और राजवीर ने 2 विकेट लिए।जवाब में धनबाद जिमखाना ने 45.2 ओवर में 8 विकेट पर 210 रन बना के मैच जीत लिया। धनबाद जिमखाना की ओर से दीपक राम ने 42, जितेंद्र यादव ने 40 और अभिषेक ने 27 रन बनाए। आरएनएसएमसीए की ओर से रवीश ने 3 और सौम्य राज ने 2 विकेट लिए ।



Post a Comment

0 Comments