Dhanbad। प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर आज शक्ति मन्दिर से प्रात पाँच बजे माँ के भव्य दरबार से मैया की प्यारी सी ज्योत के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में 701 भक्त मातारानी का ध्वज लिये थे आगे आगे पाँच प्यारे चल रहे थे। हज़ारों की संख्या में भक्त माता के जयकारे लगाते हुए झूमते नाचते साथ साथ चल रहे थे। मनोज सेन और गौरव अरोड़ा एवं सहयोगियों ने अपने भजनो से समा बांध दिया ।प्रभात फेरी शक्ती मन्दिर से जोड़ा फाटक,धनसार, बैंक मोड़,पानी टंकी,तेतुलतल्ला छोटा गुरुद्वारा होते हुए पुनः शक्ती मन्दिर पहुँची । जगह जगह प्रभात फेरी का स्वागत किया गया। प्रशासन का पूर्ण सहयोग था। पूजन के पाँचवे दिन गणेश पूजन के साथ प्रारम्भ हुआ। आज मातारानी का पूजन किया गया। 1008 अढुल के फूलों एवं मंत्रों के उच्चारण के साथ पूजन किया गया। संध्या में आज हवन करके यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। कल प्रातः ११ बजे कन्या पूजन एवं १२.३० बजे से भण्डारा प्रारम्भ ।
यजमान रवि गंडोतरा एवं किरण गंडोतरा ,कमिटी के सभी सदस्य,प्रबन्धन समिति,सेवादार एवं भारी संख्या में महिला पुरुष भक्तजन उपस्थित थे ।


.jpeg)
.jpeg)
0 Comments