Dhanbad. बेकारबांध स्थित पूर्व सैनिकों की ECHS पॉली क्लीनिक प्रांगण में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हजारीबाग के आफिसर इंचार्ज विंग कमांडर राजेश गुप्ता (सेवा निवृत) द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत मिशन के तहत अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद धनबाद के सदस्यों द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इस अभियान का उद्देश्य जनमानस में स्वच्छता की भावना को प्रोत्साहित किया जाना था। जितना आवश्यक खुद की और घर की स्वच्छता है, उतना ही आवश्यक है कि हमारा आस पड़ोस भी स्वच्छता हो। साथ ही साथ जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हजारीबाग से आए पदाधिकारी एवं उनके सदस्यों द्वारा पूर्व सैनिकों के दस्तावेज संबंधित समयों का भी निदान किया गया जिसमें 30 से अधिक संख्या में पूर्व सैनिकों ने इस मौके का लाभ लिया।
स्वक्षता अभियान में ECHS के आफिसर इंचार्ज ग्रुप कैप्टन अनिल कुमार तिवारी (सेवा निवृत), ECHS के कर्मचारी एवं अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद धनबाद के जिला अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह, महा सचिव डिंपज कुमार, अशोक कुमार वर्मा, कालिदास, अमरनाथ सिंह, शशिभूषण सिंह, बीके मुखर्जी एवं सैन्य मातृ शक्ति की सचिव सुजाता कुमारी एवं अन्य शामिल हुए।
0 Comments