धनबाद। सेवा और समर्पण संस्था ने नवरात्रि पर डांडिया संध्या कार्यक्रम का आयोजन गीता श्री हॉल हीरापुर में किया।मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह ने माता दुर्गा जी क़े तैलिय चित्र पर पुष्प अर्पित कर आरती से कार्यक्रम की शुभारंभ किया। इस अवसर पर डांडिया में करीब ढाई सौ महिलाओं बच्चों ने भाग लिया। हमेशा की तरह सेवा और समर्पण का एक ही लक्ष्य है कार्यक्रम को सफल बनाना। मुख्य अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष शारदा सिंह, भाजपा नेत्री प्रियंका पाल, राधा मैडम कार्यक्रम में सेवा और समर्पण के सदस्य सुरभि रेखा जी लीला जी मृदुला जी मिथिला जी अनिशा सीमा भाभी का विशेष योगदान रहा।
डांडिया संध्या में पुरस्कार इस प्रकार है
बेस्ट डांस - मिठठी & शिवानी, बेस्ट लुक - माही
बेस्ट मेकअप - ब्यूटी, बेस्ट मूव शिवानी सिंह
जहाँ अध्यक्ष काजल झा मित्रा, मनीषा सिंह समेत मीता दी, स्वाति दी, मिताली दी, रुमा दी, चैतली दी, शिप्रा दी शालिनी दी, पुष्पा जी रूबी जी, , अनिशा, पूजा जी सुजाता ,शिप्रा वर्मा ,सीमा जी ,मृदुला जी ,चैताली प्रणय ,शालिनी ,विमल ,सुरभी ,पूनम ,अनु .............आदि उपस्थित थी।
सेवा और समर्पण संस्था इस तरह क़े कार्यक्रम को कर जो धन अर्जित करती है वों पीएमसीएच अस्पताल में मरीजों और परिजनों को जो सुबह दलिया बांटती है उसमे खर्च करती तथा अन्य सेवा क़े कार्यों में लगाती है।
0 Comments