Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बीसीसीएल के ओपन कास्ट प्रोजेक्ट से बरसात के मौसम में मटकुरिया और धनसार क्षेत्र से सटे लोगों की परेशानी बढ़ाई,कोल डस्ट उड़कर कपड़ों के साथ उनके गाड़ियों और घरों पर गिर रहा है





धनबाद। बीसीसीएल के ओपन कास्ट प्रोजेक्ट से बरसात के मौसम में मटकुरिया और धनसार क्षेत्र से सटे लोगों की परेशानी बढ़ा दी है हैवी ब्लास्टिंग से कोल डस्ट उड़कर उनके कपड़ों के साथ उनके गाड़ियों और घरों पर गिर रहा है। इससे होने वाले स्वास्थ्य संबंधी बीमारियों से भी लोग भयभीत है। शास्त्री नगर के रहने वाले संजय लोधा बताते है कि बीसीसीएल को सुरक्षित खनन करना चाहिए, कोल डस्ट  से स्वास्थ्य संबंधी परशानियां होने का डर रहता है।


धनसार के रहने वाले व्यवसायी और कांग्रेस नेता प्रभात सुरोलिया बताते है कि  धनसार, चांदमारी, बेडा  क्षेत्र मे आउटसोर्सिंग के माध्यम से किये जाने वाले उत्खनन  से भयानक स्तर पर प्रदुषण फैल रहा है सारे नियमों को ताक पर रख कर निजी कम्पनियाँ और bccl अपनी तिजोरी भर रही है भले ही आम नागरिक इस भयंकर  प्रदुषण से बीमार पड़े। रोजाना धन


मटकुरिया पंजाबी मोहल्ला में रहने वाले संजय जैन ने कोल डस्ट से परेशान होकर  (वायु प्रदूषण) धूलकण की रोकथाम के सम्बन्ध में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भारत कोकिंग कोल् लिमिटेड कोयला भवन, कोयला नगर को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने बताया  है की धनबाद मटकुरिया पंजाबी मोहल्ला, जो बैंक मोड़, धनबाद (झारखण्ड) से करीब 1/2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है एक अत्यंत ही वायु प्रदूषित क्षेत्र बनता जा रहा है। ओपन कास्ट प्रोजेक्ट समीप होने एवं हैवी ब्लास्टिंग के कारण सूक्ष्म धूलकण हवा में तैरते रहते और सुबह उठने पर घर की छतों एवं गाड़ियों के ऊपर इसकी एक परत सी बैठ जाती है। रात्रि के पहर में हैवी ब्लास्टिंग की जाती है जिससे धूलकण अत्यधिक मात्रा में उडती है। इस धूलकण के कारण आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ पर प्रतिकूल प्रभाव पड रहा है।

अतः महाशय से अनुरोध है की पर्यावरणीय संकट के मद्देनजर अविलम्ब इस ओर ध्यान देते हुए इसकी रोकथाम सुनिश्चित करें, जिससे की आसपास रहने वाले लोगों के स्वास्थ्य एवं गंभीर रोग से बचाया जा सके ।


Post a Comment

0 Comments