धनबाद। पंख एक नई दिशा चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा पिंकी गुप्ता की अध्यक्षता मे पंख के सभी सदस्य लगातार चार महीनो से प्रयास कर मंद बुद्धि , अबनॉर्मल लड़की नाम कुंती सिंह उम्र 29 वर्ष और माँ का नाम पालो देवी है और ये फतेहपुर टुंडी ,धनबाद की रहने वाली हैं मिशनरीस में रखवाने की कोशिश में थे। आज जाकर कामयाबी मिली। इस लड़की को रखवाने की सारी कागजी प्रकिया पुरी हो गई है । आज हम लोग बहुत खुश है कि हमलोगो की मेहनत रंग लाई और इस मंद बुद्धि,अबनॉर्मल लड़की को रहने के लिए छत और तीनों वक़्त का खाना मिलेगा और वहा पर अच्छे से रहेगी।
इस मौके पर मे संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे सुषमा प्रसाद , नम्रता गुप्ता, गायत्री गुप्ता, कल्पना रंजन, मनीष गुप्ता,शशि शेखर गुप्ता आदि।
0 Comments